बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने स्वयं वाहन चालको को पढ़ाया परिवहन नियम का पाठ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) आए दिन सड़क हादसे में हो रही वृद्धि व जिला आदेश के बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने स्वयं वाहन चेकिंग अभियान की कमान संभालते हुए चालको को परिवहन नियम का पाठ पढ़ाया।
थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस बलों ने पुरानी बाजार के भोले बाबा मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बाइक चालकों से वाहन चलाने का लाइसेंस, बीमा, रजिस्ट्रेशन तथा हेलमेट चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कई वाहनों का कागजात नहीं होने के कारण बाइक चालकों से जुर्माना की राशि भी वसूली गई।
बख्तियारपुर थाना के एएसआई महेश रजक ने बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण तथा यातायात नियमों के पालन के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी इस प्रकार की जांच चलते रहेगा इसलिए सभी वाहन चालक अपने अपने वैद्य कागजात साथ में लेकर चले नहीं तो जुर्माना वसूला जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : वाहन चेकिंग के दौरान हथियार व गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार