फाइल फोटो हत्याकांड का
ससुराल से पत्नी व बच्चों को छोड़ वापस लौट रहा था सहरसा

सुपौल का रहने वाला है मृतक, ससुराल मधेपुरा के पथराहा से लौट रहा था स्कूल

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी व सदर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के रामपुर पुल के समीप देर रात बेखौफ बदमाशों ने ससुराल मधेपुरा जिले के घौलाढ़ थाना क्षेत्र के पथराहा गांव से पत्नी व बच्चों को छोड़ वापस सहरसा लौट रहे एक निजी स्कूल के संचालक दिनेश यादव (35 वर्ष) को गोलीमार हत्या कर दिया है।

मृतक मुलत: सुपौल जिले के छातापुर का रहने वाला बताया जा रहा है जो सहरसा में स्कूल संचालन का काम करता था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। शव के पास से मृतक का बाइक बरामद हुआ है। घटना की सूचना पुलिस ने ही परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना के संबंध में मृतक के साले आनंद कुमार ने बताया कि देर शाम पुलिस ने फोन कर बताया कि उसके जीजा के साथ घटना हो गई है। यहां आए तो देखे की गोली लगी हुई है। उन्होंने बताया कि देर शाम उसके जीजा दिनेश यादव अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़ने पथराहा आए हुए थे।

करीब सात बजे के करीब वो पत्नी व बच्चों को छोड़ बाइक से सहरसा जिले के मत्स्यगंधा स्थित डवलपमेंट पब्लिक स्कूल वापस लौट रहे थे चुंकि वो स्कूल में रहकर स्कूल का संचालन कर रहे थे। सदर थाना व बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के रामपुर पुल के समीप बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दिया है।

आनंद कुमार ने बताया कि दिनेश यादव को दो बच्चे हैं जिनमें एक 3 वर्ष का है दूसरा आठ नौ माह का हैं। किसी से दुश्मनी के सवाल उन्होंने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। वो अकेले ससुराल से वापस सहरसा आ रहे थे। पुलिस ने फोन कर बताया था कि डेड बॉडी मिला है आप लोग आईए।

पुरे मामले पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुल के समीप एक शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बदमाशों ने दिनेश यादव की हत्या कर पुलिस के लिए चुनौती पेश की है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले का पुलिस कब तक उद्भेदन कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजती है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : हथियारबंद बदमाशों ने भरत मुखिया की गोलीमार कर दी हत्या