आक्रोशित विक्रेताओं ने कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए सड़क किया जाम
  • निर्धारित दर से अधिक बट्टी वसूली पर बोले कार्यपालक जांच कर होगी कार्रवाई

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटियागाछी स्थित गुटरी हाट के बंदोबस्ती ठीकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक बट्टी वसूली के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए फुटकर विक्रेताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया।

आक्रोशित फुटकर विक्रेताओ ने कुछ समय के लिए सिमरी बख्तियारपुर – सहरसा सड़क मार्ग को नप कार्यालय के समीप जामकर नारेबाजी किया। इसके उपरांत प्रदर्शन कर रहे फुटकर विक्रेताओं ने एक हस्ताक्षरित आवेदन कार्यापालक पदाधिकारी को सौंपते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : गुदरी हाट की सरकारी जमीन पर हो रहा बिल्डिंग निर्माण

इस संबंध में फुटकर विक्रेताओ ने बताया कि हमलोग हटियागाछी स्थित गुटरी हाट में वर्षो से दुकान लगाते आ रहे है। एक अप्रैल से संवेदक संजय गुप्ता उर्फ गुड्डू के द्वारा निर्धारित दर 20 एवं 30 रुपए प्रति दुकानदार की जगह 50 से 60 रुपए की मांग करने लगा। इतना ही नहीं संवेदक के द्वारा गाली – गलौज भी किया जाता है। हमलोग साफ – सफाई के लिए अलग से स्वीपर को रुपया देते हैं। संवेदक किसी प्रकार का सुविधा नहीं देता है। फुटकर विक्रेताओ ने बताया कि बट्टी का रसीद नहीं दिया जाता है।

वही घटना की जानकारी मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल कार्यालय पहुंच प्रदर्शन कर रहे फुटकर विक्रेताओ से बातचीत किया। फुटकर विक्रेता का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या को ईओ के समक्ष रखा। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है। संवेदक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। दोषी पाए जाने और कार्यवाई की जायेगी।