जमीन बेचने के नाम पर आठ लाख रुपए ठग लेने का मामला है दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत बस्ती से गुरूवार को पुलिस ने छापेमारी कर जमीन की फर्जी कागजात दिखाकर करीब 8 लाख रूपया ठगी करने वाले एक नामजद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने तीन नामजद आरोपी पिता व दो पुत्र में से पिता को गिरफ्तार कर फरार दोनों पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
थाना में दर्ज कांड संख्या 60/22 के अनुसंधानकर्ता मो मुजम्मिल खान ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 बख्तियारपुर बस्ती गांव निवासी मो खातिम आलम के द्वारा केस दर्ज कराया गया था। जिसमें वार्ड नंबर 7 बख्तियारपुर बस्ती गांव निवासी मो समशुल उर्फ रामफल तथा इनके दो पुत्र मो हन्नान व मो तुफैल ने अपनी जमीन को बेचने की बात कह फर्जी कागजात दिखाकर मो खातिम से लगभग 8 लाख रूपया की ठगी कर लिया। जिसके बाद पैसा वापस करने से मुकर गया।
वहीं उन्होंने कहा तीन नामजद आरोपी में से पिता मो समशुल उर्फ रामफल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरूवार को भेज दिया गया है। वहीं अन्य दोनो इसके पुत्र नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।