सड़क हादसे में मृतक सगे भाइयों के माता पिता से मिले जाप सुप्रीमो

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : जाप सुप्रीमो सह पूर्व सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के बदिया बालू टोला पहुंच सडक़ दुर्घटना में दो भाइयो की मौत से शोकाकुल परिजनो से मिलकर सांत्वना दिया। पूर्व सासंद पप्पू यादव मृतक छात्र रौशन कुमार एवं रूपेश कुमार के माता – पिता से मिले। मृतक छात्र के पिता संजय सिंह ने पूर्व सासंद को बताया कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को केस में फंसा दिया है।

जिसपर पप्पू यादव ने तुरंत सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद से फोन पर बात कर पीड़ित की मदद करने की अपील की। वही जब मृतक के पिता ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी भी तरह का मुआवजा नही मिला है तो तत्काल डीएम से बात कर बताया कि दो दिन के अंदर आपलोगो को मुआवजा मिल जायेगा।

इस दौरान मृतक छात्र के माता – पिता लगातार पूर्व सासंद के पास फफक – फफक कर रो रहे थे। इस मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि सोनबरसा में तीन चचेरे भाई की मौत हुई। उसे भी मुआवजा अभी तक नही मिला है। हम पटना पहुंचकर आपदा विभाग एवं उनके मंत्री से बात करेंगे।

बिहार में हत्या पर हत्या हो रहा है : पूरे बिहार में इस समय हत्या का दौर चल रहा है लेकिन कोई उद्भेदन नही हो रहा है। सहरसा के बरियाही में हत्या हुए एक सप्ताह से ज्यादा बीत गया लेकिन उद्भेदन नही हुआ है। चूंकि इस समय चुनाव नही है। अगर चुनाव रहता तो सब नेता अभी एक्टिव रहते। अभी बिहार का हर घर लावारिश है। हर जगह हत्या हो रही है और सरकार कुछ नही कर रही है।

मुजफ्फरपुर में दो सगे सहनी भाई को मार दिया। माफिया, नेता एवं पदाधिकारी का एक बिहार में गठबंधन है, जो बिहार को चला रहा है। जमीन, शराब, बालू एवं गिट्टी के कारोबार में इन्ही तीनो की संलिप्तता रहती है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि 7 मार्च को गवर्नर हाउस में बेरोजगारी को लेकर मार्च करेंगे। आर्मी की तीन बहाली में आवेदन ले लिया, अभी तक बहाली नही किया। अब करेगा भी नही, क्योकि यूपी में चुनाव समाप्त हो रहा है।

रेलवे का बहाली नही हो रहा है अगले महीने गया जिले के बेला नदी में मेरा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू हो रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजन यादव, छात्र प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव, मनोज यादव, समीर पाठक, शैलेन्द्र शेखर, जिबु आलम, नंदन कुमार, चंद्रकिशोर यादव, विक्रम कुमार, अंगद यादव, संतोष यादव, अभिषेक कुमार, आरजू जी, जयंत यादव, नीतीश कुमार, करण भगत आदि उपस्थित थे।