पीड़ित ने एसपी को लिखित आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : जमीन हड़पने की साजिश रचने व रंगदारी की मांग करने, जान से मारने की धमकी देने को लेकर जिले के सोनवर्षा कचहरी ओपी के दुधेला चाभी टोला निवासी बहादुर मुखिया पिता झिंगुर मुखिया ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि 20 मार्च को 11 बजे दिन में सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी बबलू मुखिया पिता योगेंद्र मुखिया, विभीषण मुखिया, भवेश मुखिया, लंकेश कुमार, भूषण मुखिया, ललित कुमार, प्रवेश मुखिया पिता योगेंद्र मुखिया हरवे हथियार से लेश होकर मेरे दरवाजे पर आया और बोला कि यह जमीन हमलोग बहुत कवल ही खरीद किये हैं इसलिए चुपचाप जमीन खाली कर दो और रंगदारी के रूप में दो लाख रुपया दो। बहादुर मुखिया ने कहा कि किसी भी कीमत पर पैतृक जमीन को खाली नहीं करूंगा।

इतना सुनते ही विपक्षी बबलू मुखिया द्वारा मेरे कनपट्टी में देशी पिस्तौल सटा दिया। और विभीषण मुखिया, भवेश मुखिया, लंकेश कुमार, भूषण मुखिया, ललित कुमार, प्रवेश मुखिया ने जान से मारने की नीयत से मेरा गला व मुह दबाने लगा जिससे मेरा दम घुटने लगा। मुझे मारते हुए देखकर मेरी पुतोहू दुखनी देवी, सुशीला देवी एवं मेरा पुत्र गुगली मुखिया, नागो मुखिया, मिथुन कुमार को थ्रीनट के कुन्दा से मारपीट किया जिसका ऑडियो बना है जिसमे धमकी देते हुए व मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। मारपीट के क्रम में मेरे घर में रखे सारे सामान और घर को तोड़कर तहस नहस कर दिया। और ट्रंक का ताला तोड़कर पुत्री की शादी के लिए रखे दो लाख रुपया बबलू मुखिया ने ले लिया।

वही विभीषण मुखिया 20 भरी चांदी का जेवर, भवेश मुखिया सोने की बाली, भूषण मुखिया ट्रंक में रखा सारा कपड़ा, लंकेश कुमार पुतोहु के गले से चांदी का चेन छीन लिया। ललित कुमार व भवेश मुखिया ने मिलकर घर का किवाड़, खिड़की, चापाकल को तोड़कर नुकसान पहुचाया है। अगल-बगल के लोगों के आने के कारण मेरे परिवार के लोगों की जान बच सकी। लोगों के आने के बाद पिस्तौल से आसमान में फायरिंग करते हुए बोला कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित बहादुर मुखिया ने कहा कि सोनवर्षा कचहरी ओपीध्यक्ष को आवेदन देकर बबलू मुखिया सहित अन्य अज्ञात द्वारा उनके घर को तोड़ने, विरोध करने पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट एवं घर में लूटपाट संबंधी आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन ओपीध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नही करने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : हुजूर ! मुझे व मेरी दुधमुंहे बच्चों को बचा लिजिए, मेरा पति मुझे लटका देगा फांसी