बनमा ईटहरी के जय मां भगवती एचपी एजेंसी की ओर से पहाड़पुर में शिविर लगाकर किया गया वितरण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर बाजार में शिविर लगाकर 200 लाभुकों के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर सहित अन्य सामान का वितरण किया। बनमा इटहरी प्रखंड़ स्थित जय मां भगवती एचपी गैस ग्रामीण वितरक के सौजन्य से वितरण किया गया।

कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश संयोजक चांद मंजर इमाम, जय मां भगवती एचपी गैस ग्रामीण वितरक बनमा इटहरी के व्यवस्थापक जितेंद्र प्रसाद यादव एवं सीएससी मोहम्मद मुर्तजा ने संयुक्त रूप से फ्री गैस सिलेंडर,चुल्हा, पाइप, रेगुलेटर वितरण किया गया। लाभुकों वलिया खातुन, मोनिरा खातुन, सुमित्रा देवी,सबुजिया खातुन,चुनिया देवी, रंजन देवी, अर्चना देवी,गिरजा देवी, पिंकी देवी, शहजादी खातुन,राधा देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, शोभा देवी, सहित दो सौ लाभुकों के बीच वितरण किया गया है।

मौके पर जय मां भगवती एचपी गैस ग्रामीण वितरक के व्यवस्थापक जितेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि होली एवं शबे बरात पर्व की गरीबो को बड़ी तौहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग की दुर्घटना से बचाव के लिए उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर सीएससी मोहम्मद मुर्तजा, मैनेजर सन्नी कुमार, दिलीप कुमार, रमन कुमार, मुख्तार आलम, चंदन कुमार, शाहिद अफरीदी, सरफराज, तलहा सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।