सबसे बड़ा वार्ड होगा वार्ड नं 5 तो सबसे छोटा होगा 26, आपत्तियों का होगा निपटारा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किये जाने के बाद नगर परिषद में वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत 15 वार्ड के नगर पंचायत को अब 28 वार्ड के नगर परिषद में तब्दील किया गया है। जिस वजह से लगभग सभी वार्डो की वार्ड संख्या में तब्दीली आ गई है।
15 वार्ड के नगर पंचायत में सिमरी और खमहौती को मिलाकर 28 वार्ड बनने पर जनसंख्या की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा वार्ड वार्ड संख्या 5 हो गया है। जहां कुल जनसंख्या 2383 है। जिसमे अनुसूचित जाति के 52 और अन्य की जनसंख्या 2331 है। इस वार्ड की चौहद्दी उत्तर में भौरा, दक्षिण में बख्तियारपुर, पूर्व में बख्तियारपुर और पश्चिम में खमहौती है।
ये भी पढ़ें : नगर परिषद में होगा 28 वार्ड, सीमांकन को लेकर बीएलओ की बैठक आयोजित
बात करे जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे छोटे वार्ड की तो 2011 के जनगणना के मुताबिक सबसे छोटा वार्ड वार्ड संख्या 26 होगा। जहां की कुल जनसंख्या 1413 है। इसमें 80 अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। इसकी चौहद्दी उत्तर में स्टेशन रोड, दक्षिण में मुरली चौक से रेलवे ढाला जाने वाली सड़क, पूर्व मे दुर्गा स्थान सड़क, पश्चिम पोस्ट ऑफिस गली सड़क है। वही नगर परिषद के वार्ड संख्या एक की शुरुआत खमहौती के बरियारपुर से शुरू हुई है।
नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के द्वारा जो वार्ड की सूची बनाई जा रही है, उसमें संभावना के अनुसार नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में है। बात करे सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन की तो यह वार्ड संख्या 25 और 27 में आयेंगे। वही अनुमण्डल कार्यालय वार्ड संख्या 5 में तो बख्तियारपुर थाना वार्ड संख्या 20 में आ सकते है। इसके अलावे प्रखण्ड कार्यालय की बात करे तो यह महत्वपूर्ण कार्यालय वार्ड संख्या 19 में आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : सहरसा नगर परिषद को मिला नगर निगम का दर्जा, छः पंचायत हुआ शामिल
ज्ञात हो कि वार्ड गठन के प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी तक होगा। वही 24 फरवरी तक आपत्तिया ली जायेगी। आपत्तियो का निबटारा 23 से 26 फरवरी तक होगा। यहां यह बता दे कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर वार्डो की संख्या निर्धारित की गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की जनसंख्या 54 हजार 680 है। वार्डो के गठन के बाद 5 मार्च तक अनुमोदन किया जायेगा। हालांकि मिल रही प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड गठन में शिकायत मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि किस किस वार्ड में किस प्रकार की शिकायत आती है।