सिलीगुड़ी में आयोजित बैठक में आयुष बनें उपाध्यक्ष तो सुमित को सचिव की कमान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित कानू हलवाई अखंड अंतर्राष्ट्रीय सेवा समिति संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार आयुष गुप्ता को संस्था का उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुमित गुप्ता को सचिव मनोनीत किया गया।

सिलीगुड़ी के गंगानगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा बाबा गणिनाथ के तश्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में कानू हलवाई अखंड अंतर्राष्ट्रीय सेवा समिति के द्वारा बिहार से पहुंचे आयुष गुप्ता और सुमित गुप्ता को पारंपरिक वस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत बैठक शुरुआत हुई। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि किसी भी संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पदसोपान जरूरी है जिसके बाद उपस्थित जनसमूह ने ध्वनि मत से पदसोपान किया।

इसके तहत सिलीगुड़ी निवासी अमित गुप्ता को अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर निवासी पत्रकार आयुष गुप्ता को उपाध्यक्ष, सुमित गुप्ता को सचिव, कोलकाता निवासी सरोज गुप्ता को नेशनल एडवाइजर, अभिजीत गुप्ता को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष, बनमनखी निवासी आशीष गुप्ता को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष, बंगाल के कालियागंज निवासी राजकुमार गुप्ता को उत्तर दिनाजपुर का जिलाध्यक्ष, नबीन गुप्ता को दार्जिलिंग जिले का जिलाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता को दार्जिलिंग जिले का सेकेट्री, सौरव गुप्ता को दार्जिलिंग जिले का कोषाध्यक्ष, रोहित एवं कुबेर गुप्ता को दार्जिलिंग जिला कमिटी का सलाहकार और विशाल नारायण गुप्ता को संस्था का प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

इस मौके पर आयुष गुप्ता ने कहा कि इस संघटन के निर्माण का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, नैतिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना और समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल-विवाह, दहेज-प्रथा, सम्प्रदाय-बाद इत्यादि की समाप्ति करना है। उन्होंने कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद के साथ पदभार दिया उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरेंगे।

सुमित गुप्ता ने कहा कि हम संघटन के द्वारा रक्तदान से लेकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।‌ मलिन बस्ती, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का संचालन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम मे मिथिला के पाग – चादर से सभी उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया।