एक महिला को लगी कमर में गोली, अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती, रेफर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की घटना में एक महिला को कमर में गोली लगी है।

जख्मी महिला को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में अस्पताल में भर्ती जख्मी पपलेश साह की पत्नी अंजू देवी के परिजन नागेश्वर साह ने बताया कि उदय कुमार, प्रमोद साह, मंतोष सहित दर्जनों लोगों ने हमारे बनें घर को तोड़फोड़ करने लगा, इस बात का विरोध हमलोग किए तो इस बात पर सभी विरोधी एकमत होकर मारपीट शुरू कर दिया।

इसी दौरान उदय कुमार घर से गोली चलाने लगा। इस दौरान पपलेश साह की पत्नी अंजू देवी के कमर में गोली लग गई। आनन फानन में जख्मी अंजू देवी को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत सहरसा रेफर कर दिया।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह विवाद के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विवादित स्थल पर किसी प्रकार के काम को नहीं करने की हिदायत दे कर दोनों पक्षों को आवश्यक कागजात के साथ आने के लिए कहा गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।