पुलिस ने चोर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन किया शुरू

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद क्षेत्र के प्रसिद्ध मोकना मवेशी हाट में शनिवार शाम चोरी की भैंस को बेचते एक चोर पशुपालक के हत्थे चढ़ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उक्त चोर को बख्तियारपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। बख्तियारपुर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

पकड़ाए चोर ने अपना नाम बनगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी अरबिंद झा का पुत्र संजय झा बताया। उन्होंने अपने एक अन्य सहयोगी का भी नाम बताया जिसने उसके साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बनगांव के ही पशुपालक विजय झा का भैंस चोरी हो गया। विजय झा भैंस व चोर का पता लगाने इधर उधर खाक छानने लगे। इस दौरान वो शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग मवेशी हाट पहुंचे। हाट में उसने अपनी भैंस को पहचान लिया।

लेकिन तब तक चोर उस भैंस को 18 हजार रुपए में किसी व्यापारी के हत्थे बेच चुका था। बड़े ही नाटकीय ढंग से पशुपालक ने भैंस बेचने वाले चोर संजय झा को दबोच लिया। इसके बाद मामले की छानबीन बख्तियारपुर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने चोर को पकड़ कब्जे में ले लिया।

इस बावत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ करने के बाद बनगांव थाना को सूचना दे दिया गया है। चुंकि मामला वहां से जुड़ा हुआ है तो अग्रतर कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी।