ओवर लोड ट्रकों का बे-रोकटोक हो रहा परिचालन, आए दिन होती है दुर्घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सोनवर्षा राज से भाया सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट जाने वाली निर्माणधीन एनएच 107 पर ओवर लोड ट्रकों का आवागमन बे-रोकटोक जारी है, आए दिन ओवर लोड ट्रक सड़क किनारे पलट रहे हैं। गनीमत रह रही हैं कि अभी तो किसी की जान नहीं गई है।
ताज़ा घटना शुक्रवार को उपरोक्त सड़क मार्ग के सिमरी बख्तियारपुर से बलवाहाट जाने वाले मार्ग के भौरा चौक के समीप देखने को मिली जहां एक बालू लदा ओवर लोड ट्रक बलवाहाट की ओर जाने के दौरान सड़क किनारे पलट गई जिससे सवार ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गए जबकि एक मजदूर को सिर में हल्की चोट आई जिससे वह जख्मी हो गया।
मामले की जानकारी बख्तियारपुर थाना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पहुंच छानबीन करते हुए एक चौकिदार को पहरेदारी में लगा मामले की जांच शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि चौकिदार की तैनात कर मामले की छानबीन की जा रही है, अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिदिन दर्जनों बालू से लदी ओवरलोड ट्रक आती है सिमरी बख्तियारपुर : सिमरी बख्तियारपुर में प्रतिदिन दूसरे जिले से बालू से लदी ओवरलोड ट्रक दर्जनों की संख्या में आती है। लेकिन कही भी देखने वाला कोई नही है। खनन विभाग तो मानो आंखें बंद कर लिया है। सड़क पर ओवरलोड ट्रक धुल उड़ाते एनएच पर सुबह के 5 बजे से 10 बजे दिन तक आते रहती है। लोगो का कहना है कि यहां सब रुपये का खेल है। यही कारण है कि ना तो एमवीआइ या ना ही खनन विभाग के अधिकारी कभी जांच करने आते है।