वार्ड एक, दो एवं चार में होना था चयन, भाग खड़े हुए सभी लोग

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय भटौनी के प्रांगण में बुधवार को भटौनी पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2 तथा 4 का वार्ड सचिव का चुनाव हंगामा की भेंट चढ़ गई। लाठी डंडे से लैस दो पक्ष आपस में भिड़ने से बाल-बाल बचे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

 

घटना के संबंध में भटौनी पंचायत के ग्रामीण निशांत यादव, रमण यादव, अनिल यादव, गौतम यादव, पवन यादव, नीरज यादव, योगेन्द्र, घनश्याम, दिनेश, मिथिलेश, कुलो यादव, ओमजी, शंभु, अशोक यादव, सैनी सादा, पंकज सादा सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि मध्य विद्यालय भटौनी स्कूल में भटौनी पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2 तथा 4 के वार्ड सचिव के चुनाव चल रहा था। जहां ग्रामीणो की भीड़ एकत्रित हुई।

जिसमें महिलाओ सहित बच्चे भी आए हुए थे। चुनाव के दौरान अचानक एक पक्ष लाठी डंडे लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान चुनाव कराने हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी सहित स्कूल के शिक्षक वगैरह डर से भाग गए। ग्रामीणो के द्वारा लाठी डंडे से लैस लोगो को खदैरा गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।