मद्यनिषेध कोषांग प्रभारी, गोपनीय शाखा से सदर थानाध्यक्ष की दी गई जिम्मेदारी
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के वायरल वीडियो व फोटो मामले में निलंबित करने के बाद सहरसा एसपी लिपी सिंह ने मद्य निषेध कोषांग प्रभारी, गोपनीय शाखा पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार को तत्काल प्रभाव से सदर थाना के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
एसपी लिपी सिंह ने जारी एक पत्र में कहीं है कि विधि व्यवस्था संधारन एवं बेहतर अपराध नियंत्रण हेतू तत्काल प्रभाव से सदर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया जाता है तथा आदेशित किया जाता है कि अपने नए पदस्थापित थाना 24 घंटे के अंदर योगदान देकर एसपी कार्यालय सुचित करें।
ये भी पढ़ें : सहरसा सदर के थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सस्पेंड, वीडियो व फोटो हुआ था वायरल
बतातें चलें कि सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का एत वीडियो व फोटो सोमवार से वायरल हो गया था जिसमें वो बार बाला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में डांस कर रहे हैं वहीं बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं।
एसपी ने वीडियो व फोटो की जांचोपरांत तत्काल प्रभाव से सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। इसके साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सदर थाना में नए थानाध्यक्ष का पदस्थापन होगा। बतातें चले कि इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार मद्य निषेध कोषांग प्रभारी से पहले बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। नए पदस्थापित थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने भी पदस्थापन की पुष्टि की है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : बख्तियारपुर थाना के नए थानाध्यक्ष बनें सुधाकर कुमार