प्रभावी शराबबंदी सहित अपराध नियंत्रण होगी पहली प्राथमिकता : सदर थानाध्यक्ष
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : निलंबित किए गए सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के सस्पेंड से लेकर सुधाकर कुमार को सदर थानाध्यक्ष की कमान देना मंगलवार को सुर्खियों में रहने के बाद बुधवार को एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सदर थाना अध्यक्ष के पद पर इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार ने अपना योगदान दे दिया है।
योगदान देने के साथ ही उन्होंने कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर पूर्ण नियंत्रण करना, शराब और उनके कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि वे लोगों और विभाग के वरीय अधिकारियों के विश्वास को कायम रखने का भी प्रयास करेंगे।
कठिन डगर है पनघट की : हाल के दिनों में देखा जाए तो सदर थानाध्यक्ष का पद काफी सुर्खियों में रहा है। आर के सिंह से लेकर जयशंकर प्रसाद तक के कार्यकाल में कुछ ना कुछ हुआ और इस पद पर पदस्थापित थानाध्यक्ष निलंबित या लाइन हाजिर हो गए। आर के सिंह का नर्तकी हत्याकांड तो राजमणि का ऑडियो मामला विवाद में सुखिया बटौरी एवं जयशंकर प्रसाद का हालिया घटनाक्रम का तो कहना ही क्या।
ये भी पढ़ें : सहरसा : इस जांबाज इंस्पेक्टर को मिली सदर थानाध्यक्ष की कमान
ऐसे में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के समक्ष कई चुनौतियां मुंह बाएं खड़ी नजर आ रही है। सहरसा में भूमि विवाद एवं भूमाफियाओं का राज कायम है। इन सब को पार पाना नए थानाध्यक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं शराबबंदी लागू कराना बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को डीआईजी शिवदीप लांडे एवं एसपी लिपि सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होते रहने पर उपरोक्त चुनौती का डटकर मुकाबला करने की साहस मिलेगी। अब देखने वाली बात होगी कि आगे होता है क्या ?
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा सदर के थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सस्पेंड, वीडियो व फोटो हुआ था वायरल