थाने की गाड़ी के बैनट पर ग्लास रख शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं पुलिस, पत्रकार व दलाल

नवहट्टा थाना पुलिस का वीडियो वायरल होने पर एसपी लिपि सिंह ने कर्मी को किया सस्पेंड

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस की गाड़ी पर शराब का ग्लास रख और उसका सेवन करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नवहट्टा थाना के एक एएसआई और कांस्टेबल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद का ही बताया जा रहा है वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा एसपी लिपि सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

वायरल वीडियो का एक दृश्य

सहरसा पुलिस का हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सदर थाने के थानेदार बार बाला के साथ रंगेलियां करते पाए गये थे। सामने शराब की बोतल भी दिखी थी। वहीं अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और वायरल वीडियो ने पुलिस की भद्द पिटवायी है। सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर को सस्पेंड करने के बाद अब नये वायरल वीडियो के कारण सहरसा पुलिस के और पुलिसकर्मी निलंबित किये गये हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा सदर के थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सस्पेंड, वीडियो व फोटो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते रहे हैं। वायरल वीडियो में नवहट्टा थाना की पुलिस की गाड़ी के बोनट पर ग्लास रखकर युवक शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। नवहट्टा थाना के एएसआई उदय नाथ शर्मा और एक कांस्टेबल भी उन युवकों के साथ ही नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी भद्दी-भद्दी गालियां देते देखे जा रहे हैं। शराब पार्टी के बीच पैसे के लेन-देन की बात भी की जा रही है।

वीडियो वायरल होते ही सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कार्रवाई कर दी। मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों को फौरन सस्पेंड कर दिया गया। वहीं एसपी ने बताया कि जिन लोगों का चेहरा वायरल वीडियो में सामने आया है उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक पत्रकार व थाना का दलाल भी शामिल हैं। इस सब पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सहरसा : 100 पर फोन करने के 24 घंटे बाद आई पुलिस ने पीड़ित के साथ किया दुर्व्यवहार

बतातें चले कि 22 फरवरी को भी सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर का भी बार बालाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। सहरसा एसपी लिपी सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया था।

 

यहां यह भी जानकारी हो कि उपरोक्त एएसआई इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे थे जब 102 पर डायल करने के बाद पीड़ित युवक को सहायता प्रदान करने के बदले जमकर गाली गलौज किया था। वहीं इससे पहले भी बनमा ईटहरी में तैनात रहने के दौरान जनता दरबार में बैठ कर खैनी खाते मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी।

YOU MAY ALSO LIKE : Why Buddha would be frowning at Ukraine today, and why India got it right with Pokhran 1 and 2