बाइक सवार भतीजे ने दिया था घटना को अंजाम, पटना के आईजीआईएमएस में देर रात हुई मौत
  • अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी, बनगांव थाना के बरियाही बाजार में स्थित दिशु वस्त्रालय की घटना

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : बीते 11 फरवरी शुक्रवार की देर शाम जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही बाजार, वार्ड नंबर 8 निवासी एवं राम शंकर प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रह्लाद कुमार गुप्ता को बाइक सवार दो सगे भतीजे ने गोली से घायल कर दिया था। जिनकी रविवार देर रात पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका शव सोमवार की देर शाम पैतृक घर वापस लौटा।

शव पहुंचते ही बरियाही बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया। एक साथ बरियाही बाजार में दो-दो व्यवसायों की गोली से हुई मौत को लेकर सभी स्तब्ध थे। पीड़ित के परिजन शोकाकुल हैं। वही पुलिस के प्रति भी उनका आक्रोश दिख रहा था। पीड़ित की पत्नी गायत्री देवी ने बनगांव थाना में दो सगे भतीजे द्वारका प्रसाद गुप्ता के पुत्र पप्पू गुप्ता और सौरभ कुमार गुप्ता उर्फ सप्पू गुप्ता सहित तीन अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सुप्तावस्था में बदमाश ने कपड़ा दुकानदार को सिर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

घटना का कारण उन्होंने जमीनी विवाद बताया था। साथ ही दोनों सगे भतीजे द्वारा कई महीने पूर्व से लगातार धमकी दिए जाने की भी बातें कही थी। ऐसे में बनगांव थाना में दो नामित सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था। लेकिन गोलाबारी की घटना के 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी बनगांव थाना पुलिस द्वारा अब तक किसी भी नामित या अज्ञात की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित के परिजनों में आक्रोश चरम पर दिख रहा था। उनका कहना था कि अब घायल की मौत हो गई है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

ये भी पढ़ें : कपड़ा व्यवसाई को गोली मारने के मामले को लेकर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बता दें कि प्रह्लाद गुप्ता का दिशु वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान है। जहां वे बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे। जिसके बाद उनके सिर में गोली मार दी गई। फिर वे आराम से फरार हो गए। उन्हें आनन-फानन में नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बीते 12 फरवरी शनिवार को स्थानीय व्यवसाई ने बरियाही बाजार , एनएच 107 को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया। व्यवसाई जाम कर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने , अपराधी की जल्द गिरफ्तारी करने और एक यूनिट पुलिस बल की बाजार में स्थाई तौर पर नियुक्त रखने की मांग रखा था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा दुकान में घुस दुकानदार को मारी गोली