सैकड़ों ग्रामीणों ने नवगठित वार्ड परिसीमन को यथावत रखने की मांग
  • वरीय अधिकारियों को हस्तांतरित आवेदन देकर कहा, जो परिसीमित किया गया है वह है सही

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : नवगठित नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड परिसीमन का प्रकाशन 11 फरवरी को कर दिया गया है। आपत्तियों का सिलसिला जारी है, इस बीच नवगठित 12 एवं 9 वार्ड के सैकड़ों ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को हस्तांतरित आवेदन देकर वार्ड को यथावत रखने की मांग करते हुए कहा है कि ऑल इज वेल।

नजरी नक्शा, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर

ग्रामीण डिपल कुमार, रतनलाल सादा, श्याम पोद्दार, बद्री शाह, राजू शर्मा, बद्री शर्मा, उपेंद्र सादा सहित अन्य ने आवेदन में कहा है कि कुछ दबंग किस्म के लोग अपने स्वार्थ के लिए नवगठित परिसीमन को इधर से उधर करना चाहते हैं जो गलत है, जो परिसीमन किया गया है वह बहुत ही सही है। भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।

यहां बतातें चलें कि वार्ड प्रारूप प्रकाशन के बाद सिमरी के निवर्तमान मुखिया के प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद केशरी के नेतृत्व में डीएम, एसडीओ और बीडीओ को आवेदन देकर नये परिसीमन में बदलाव की माँग की थी। आवेदन में कहा गया था कि सिमरी के वार्ड 11,12 और 13 को एक वार्ड किया जाये। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड एवं अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च निकाला गया था। अब देखने वाली बात होगी कि आरोप प्रत्यारोप के बीच वार्ड परिसीमन को लेकर वरीय अधिकारी क्या फैसला लेते हैं जो जनहित में सही हो।