गत दिनों टॉप टेन बदमाशों की सूची में दर्ज किया गया था जग्गा यादव का नाम

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर के ग्राम पंचायत सुखासन निवासी उषा देवी ने पुलिस उप-महानिरीक्षक को बीते दिनों दैनिक अखबार में छपे समाचार के आलोक में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दिये गए लिखित आवेदन में उषा देवी ने कही है कि मेरा पुत्र आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव है। मेरे पुत्र का नाम जिला के मुख्य 10 अपराधी के रूप में अखबार में दर्शाया गया है। जबकि मेरे पुत्र के विरुद्ध कोई भी संगीन मुकदमा डकैती, लूटपाट, हत्या जैसा कोई भी अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

नवपदस्थापित डीआईजी शिवदीप लांडे (फाइल फोटो)

मेरे पुत्र को कुछ कांड में स्थानीय राजनीति के कारण फंसाया गया था। जिसमें मेरे पुत्र को न्यायालय द्वारा जमानत दिया गया है। मेरा पुत्र मिलनसार एवं सामाजिक कार्य में भाग लेता है जो ग्रामीण से पता करने पर वह स्पष्ट हो जाएगा।