सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बीते 21 जनवरी को सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर कनरिया ओपी अंतर्गत घोघसम गांव में हुए गोलीबारी में गोली से जख्मी हुए कंकल कुमार मामले में जख्मी का फर्द बयान आया है। जख्मी के फर्द बयान पर बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें पिता तथा उसके दोनो पुत्र को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

घटना को लेकर जख्मी कनरिया ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 घोघसम गांव निवासी इंदल यादव के पुत्र कंकल कुमार ने सदर थाना के पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि दिनांक 21 जनवरी को राजनपुर बाजार से मैं पिताजी का दवाई लेकर घर वापस आ रहा था। जैसे ही छोटे शर्मा के घर के पास पहुंचा तो देखा कि सामने की दिशा से गांव के ही बैजनाथ यादव तथा उसके दोनो पुत्र गांधी कुमार व साहब कुमार बाइक से आया और आगे रोक दिया।

जिसके बाद जान मारने की नीयत से गोलियां चला दिया। जो कि गोली मेरे माथा में लगने के कारण जख्मी हो गया। जख्मी होने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया। वहीं घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया। इस बावत कनरिया ओपी प्रभारी श्वेत कमल ने बताया कि प्राप्त फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।