नियोजन पत्र वितरण में बीईओ को नही गया पूछा, जताई नाराजगी

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती। विवादों के बीच सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को 31 अभ्यर्थियों को प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल एवं उपप्रमुख धीरेंद्र राय ने नियोजन पत्र दिया।

हालांकि एक अभ्यर्थी के नही पहुंचने के कारण नियोजन पत्र नही दिया जा सका। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को बीआरसी कार्यालय में एक – एक कर नियोजन पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख शबनम कुमारी ने बताई की सरकार के निर्देश के आलोक में नियोजन पत्र दिया गया है।

नियोजन पत्र वितरण में बीईओ रहे नदारद : गुरुवार को बीआरसी कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में प्रखंड शिक्षक नियोजन पत्र वितरण में तीन सदस्य में से एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार महतो बीआरसी कार्यालय में मौजूद रहने बावजूद नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में नही गए। जब इस बाबत बीईओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की सूचना प्रखण्ड नियोजन इकाई के द्वारा नही दी गई है। जिस कारण मनमाने ढंग से यह लोग नियोजन पत्र वितरण कर रहे है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर शिकायत