सवा दो करोड़ की लागत से निर्मित मुख्य बाजार की सड़क का हुआ उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र में विभिन्न दो योजनाओं का उद्घाटन किया।
विधायक ने राज्य योजना मद से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से शर्मा चौक तक और मुख्यमंत्री नली – गली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में बुधन साह के घर होते हुए एनएच 107 तक पीसीसी सड़क एवं पक्का नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
इस मौके पर विधायक यूसुफ ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में वर्षो पुरानी मार्ग बनकर जनता को सुपुर्द की गई है। इस सड़क की वर्षो से मांग थी। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से नगर परिषद सहित संपूर्ण इलाके को सुविधा होगी। आवागमन के साधन सुलभ होंगे इसके साथ ही तेजी के साथ नप का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। सिमरी बख्तियारपुर में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य चल रहा है। जनहित में जो सड़क अति आवश्यक है। उसकी सूची बनाकर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में नया आयाम हासिल करेगा।
मौके पर मो हस्सान आलम, प्रसुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अभय कुमार, राहिल अंसारी, मो बेलाल, राजद नेता विनोद यादव, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो पप्पू, नजमुल होदा पप्पू, चांद मंजर इमाम, सुकराती यादव, मो चांद, पिंटू कुमार, रामा यादव, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, राणा यादव, विजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।