आक्रोशित नप कर्मियों ने किया काम काज ठप, आरोपी युवक गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे के करीब एक मनबढु युवक द्वारा नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर कार्यालय के क्लर्क सह टैक्स दरोगा हसनैन मोहसिन के साथ मारपीट, लूट और हत्या कर देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वही घटना की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मनबढु युवक भाग खड़ा हुआ।

इधर घटना से आक्रोशित नगर परिषद की टीम रात करीब 11 बजे मनबढु युवक की गिरफ्तारी के लिए बख्तियारपुर थाना पहुँची। कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व में थाना पहुंची टीम के साथ पीड़ित टैक्स दारोगा भी थे। सभी ने बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार से मिलकर मनबढु युवक की गिरफ्तारी की मांग की। वही शनिवार दोपहर में आरोपी युवक मो लालो को बख्तियारपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।

● थाना को दिया आवेदन : बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में हसनैन मोहसिन ने बताया है कि शुक्रवार को विभिन्न चिन्हित स्थानों पर मेरे द्वारा अलाव की व्यवस्था कराने के क्रम में आजाद नगर गंज वार्ड संख्या 3 निवासी मोहम्मद जामो के पुत्र मो लालो जो नशे में धुत था के द्वारा रात के लगभग 8 बजकर 40 मिनट पर रानी बाग स्थित एसबीआई एटीएम के निकट मेरे साथ गाली – गलौज करते हुए बोला कि तुम नगर परिषद का पदाधिकारी बनता है। तुम्हे अलाव नही जलाने देंगे और अलाव के लिए रखे लकड़ी को फेंक सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने लगा।

जब मैने समझाने का प्रयास किया तो वह गाली देते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में मेरे पॉकेट में रखा दो हजार रुपया छीन लिया। मुझे बचाने के लिए आये आसपास के दुकानदारों के द्वारा गाली देते हुए मारपीट करने के लिए दौड़ा। हल्ला सुनकर अगल – बगल के लोगो की भीड़ बढ़ते देख मो लालो अपने बिना नंबर की मोटर साइकिल छोड़कर हथियार लहराते हुए भाग गया। जाते – जाते मो लालो ने तुम्हे और तुम्हारे पदाधिकारी को कार्यालय में घुस गोली मार देंगे।

पीड़ित हसनैन मोहसिन ने आवेदन में कहा कि इससे पूर्व भी मो लालो द्वारा सफाई सुपरवाइजर पप्पू स्वर्णकार को घेरकर डाकबंगला चौक पर मारपीट किया। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझा – बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि मेरे द्वारा भी बख्तियारपुर थाना को पत्र लिख कर प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द – से – जल्द उचित कार्यवाई करने की मांग की गई है। वही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

नप कर्मियों ने किया कामकाज ठप : नगर परिषद अंतर्गत रानीबाग में शुक्रवार रात नप के क्लर्क सह टैक्स दरोगा हसनैन मोहसिन के साथ पिटाई और धमकी देने के मामले से आक्रोशित नपकर्मियो ने शनिवार सुबह नगर पंचायत कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया। नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम और उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की के नेतृत्व में कार्यालय के द्वार पर बैठ गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

इस मौके पर मोजाहिर आलम और विकास कुमार विक्की ने बताया कि नगर परिषद के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन – रात मेहनत कर कार्य कर रहे है और इस स्थिति में उनके साथ मारपीट और धमकी दिया जाना बेहद ही निंदनीय है।

एसडीओ को दिया गया आवेदन : नपकर्मी की पिटाई से आहत सफाईकर्मी सहित सभी नपकर्मी शनिवार सुबह पैदल मार्च करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां सभी ने एसडीओ से मिलकर अपनी तीन सूत्री मांग रखी। नपकर्मी ने एसडीओ के समक्ष कहा कि क्लर्क सह टैक्स दरोगा के साथ पिटाई करने वाले युवक की गिरफ्तारी हो। साथ ही पुलिस द्वारा मनबढु मनचलों और अपराधियों पर कार्यवाई हो। इसके साथ ही रात्रि में कार्य मे लगे कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

वही नपकर्मी के पिटाई से नाराज सिमरी बख्तियारपुर के सफाईकर्मियों ने शनिवार को सफाई कार्य का बहिष्कार किया। जिस वजह से नगर में सफाई नही हो पाया। यहां यह बता दे कि शुक्रवार रात रानीबाग में नप के टैक्स दरोगा हसनैन मोहसिन के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद रात 11 बजे नप ईओ केशव गोयल के नेतृत्व में नप कर्मी बख्तियारपुर थाना पहुंच आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। वही शनिवार दोपहर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।