ख्यातिप्राप्त चश्मा गोला साबुन फैक्ट्री का फाउन्डर पार्टनर थें 79 वर्षीय दिवंगत शालिग्राम बाबूू
ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार निवासी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति चश्मा गोला फैक्ट्री के फाउंडर पार्टनर 79 वर्षीय शालिग्राम जयसवाल का निधन शुक्रवार को हो गया है। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वे सभी विदेश में रहते हैं। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी। इनके निधन से संपूर्ण नगर परिषद सहित अन्य इलाकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उनके निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग के क्षेत्र में कोसी क्षेत्र का चमकता सितारा आज गुम हो गया है। उन्होंने दशकों तक कोसी एवं सीमांचल सहित पड़ोसी देश नेपाल में अपने साबुन के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परचम फहराया था। साथ ही साथ सिमरी बख्तियारपुर का नाम भी ऊंचा करने का काम किया था। उद्योगपति के रूप में जहां अपनी छवि बनाई थी, वहां समाज सेवा के क्षेत्र में भी सदैव आगे रहते थे। उनके निधन से हम सभी मर्माहत है।
उनके निधन का समाचार सुनते हैं शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। एवं कहा की उद्योग जगत का एक चमकता सितारा गुम हो गया है। वे सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ हर दिल अजीज लोग थे। उनकी कमी महसूस की जाएगी।
मौके पर पशुपति नारायण मंडल, निवर्तमान उपाध्यक्ष विकास कुमार विकी, चंद्रमणि, डॉ. विवेकानंद प्रसाद, शिवजी मोदी, सीताराम गुप्ता, अरुण भगत, हेमंत जायसवाल, शंभू जायसवाल, संजय जयसवाल, विनोद जयसवाल, ललन कुमार मुखिया, पंकज भगत, पंचालाल स्वर्णकार, प्रमोद भगत, चंद्र मुकेश, संतोष मोदी, संतोष लाल, संतोष भगत, आदेश कुमार, कंतेश कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।