कोविड की वजह से नहीं निकला कोई झांकी, झंडोत्तोलन में रिहर्सल का दिखा प्रभाव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :  नगर परिषद एवं प्रखंड व अनुमंडल में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अनिषा सिंह ने झंडोत्तोलन करते हुए झंडे को सलामी दिया। इसी तरह अधिवक्ता संघ कार्यालय में जयशंकर प्रसाद यादव, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी इम्तिजाज अहमद, प्रखंड़ कार्यालय में प्रखंड़ प्रमुख शबनम कुमारी, अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्टार आसित कुमार सिंह, मनरेगा कार्यालय में पीओ अभिषेक आनंद, पुलिस इंसपेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार यादव, थाना में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, पशु अस्पताल ने डॉ प्रशांत कुमार, नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, अवर विधुत प्रमंडल कार्यालय में सहायक अभियंता शुशील कुमार आनंद, भूमि विकास बैंक में चैयरमेन भवेश भारती, रोजवैली सेकेंडरी स्कूल में डायरेक्टर राजीव कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 180 में सेविका बबिता कुमारी, रंगिनियां मुसहरी में सेविका पुनम कुमारी, पीएचडी कार्यालय में सहायक अभियंता अजय कुमार, महखड़ पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव, के अलावे विभिन्न पंचायतों में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। हालांकि इस बार के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में रिहर्सल का साफ अभाव दिखा। कई लोगों ने बताया कि झंडोत्तोलन से पहले रिहर्सल नहीं करने की वजह से झंडोत्तोलन में गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाता है जो दुखद है।