कला एवं संस्कृति विभाग ने कार्यक्रम के लिए राशि भी करा दिया उपलब्ध, न्यास समिति ने जताई खुशी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठों पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष होने वाले मटेश्वर महोत्सव को को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्रदान कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने आयोजन के लिए राशि भी जिला को उपलब्ध करा दिया है।
शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित एक बैठक में न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने विभाग द्वारा महोत्सव का दर्जा मिलने की जानकारी दी। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि न्यास समिति की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन, एवं विशेष योगदान देने के लिए सांसद दिनेशचंद्र यादव व जिलाधिकारी कौशल कुमार का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उपरोक्त लोगों की वजह से आज महोत्सव का दर्जा मिला इसके लिए सभी का आभार है।
पुरातात्विक दृष्टिकोण से बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का पूरे भारतवर्ष में विशेष पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले राजकीय मटेश्वर महोत्सव की तारीख मार्च माह में एक दो एवं तीन मार्च को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मटेश्वर महोत्सव के लिए जिला कोषागार में पन्द्रह लाख रूपए की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, श्रावणी मेला के जनक मुन्ना भगत, विनोद सिंह, धर्मवीर सिंह, रामोतार यादव, पिंकू यादव, शैलेन्द्र सिंह, महेश ठाकुर, कृष्ण कन्हैया, दीपक सिंह, सौरभ कुमार, परितोष कुमार, ब्रह्मदेव तांती, अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे