90 प्रतिशत मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निपटारा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बख्तियारपुर थाना तथा बनमा ईटहरी ओपी परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सभी भूमि विवाद से ही संबंधित मामले आए। जिसमें दोनो पक्षों की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पॉट 90 फीसदी मामले का निष्पादन किया गया।
बख्तियारपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लगभग 6 मामले भूमि विवाद से जुड़े मामले आए। जिस 6 मामले में से 5 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। वहीं बचे एक मामले में अगली तिथि सुनवाई के लिए दी गई।
बनमा ईटहरी ओपी में अंचलाधिकारी रंजीत कुमार तथा ओपी प्रभारी अकलम हुसैन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कुल दो मामले भूमि विवाद से संबंधित आए। जिन दो मामले में एक का निष्पादन करते हुए उसे मापी के लिए तिथि निर्धारित की गई और दूसरे मामले में अगली तिथि सुनवाई के लिए दी गई।