प्रस्तावित तीन पुराने एवं एक नए स्थल का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना के मिथिलेश मिश्र ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड पहुंच अनुमंडलीय कारा (जेल) भवन निर्माण हेतु चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने चिन्हित की गई तीन विभिन्न स्थलों के जमीन के अलावा भी एक नए स्थल पर जमीन का निरीक्षण किया। अर्थात कुल मिलाकर उन्होंने चार विभिन्न स्थलो के जमीन का निरीक्षण किया।
उनके साथ में जिलाधिकारी कौशल कुमार, पूर्णिया कारा अधीक्षक राजीव झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, एडीएम विनय कुमार मंडल, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य जिला प्रशासन के पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।
महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं पटना बिहार के मिथिलेश मिश्र ने सर्वप्रथम एनएच-107 सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग पर पहाड़पुर बाजार से पहले चकला पहाड़पुर के समीप सड़क से उत्तर दिशा में चिन्हित की गई कारा भवन निर्माण हेतु कुल 25 एकड़ रैयती जमीन का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण क्रम में जमीन से संबंधित जानकारी डीएम सहित स्थलीय अनुमंडल तथा अंचल प्रशासन से ली। इसके बाद चिन्हित की गई दूसरी जगहो नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार-बलवाहाट सड़क मार्ग पर भौरा के समीप सड़क किनारे जमीन का निरीक्षण किया। जहां पहुंच कर उन्होंने यहां के भी जमीन की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने बाढ़ इलाका सहित पानी निकासी व जमा होने वाले पानी की स्थिति को लेकर भी जमीन की भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए पूछताछ किया।
इसके बाद तीसरी जगहों पर सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग स्थित रायपुरा मौजा में भौरहा के समीप सड़क किनारे जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के भी जमीन की स्थिति की जानकारी लिये। वहीं इसके बाद अलग से चौथी जगहो सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग पर ही हुसैनचक से पहले महखड़ मौजा में सड़क किनारे के समीप जमीन का निरीक्षण किया। यहां की जमीन ऊंची स्थलो पर रहने के कारण उन्होंने कहा कि इस जगहों को भी चिन्हित प्रस्ताव में शामिल करें।
इस जमीन की भी स्थिति का जायजा लेकर फाइल तैयार करें। जिसके बाद आगे की कार्यवाई हेतु विचार विर्मश किया जाएगा कि कहां पर कारा भवन निर्माण हेतु जमीन सही रहेगा। हालांकि पहली ही नजर में उन्होंने पहाड़पुर बाजार के समीप देखी गई चिन्हित जमीन को खारिज कर दिया। जिसका मुख्य कारण सड़क से जमीन की ज्यादा गहराई होना बताया गया।
उन्होंने पदाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित की गई जमीन में सुरक्षा दृष्टिकोण, शहरी व ग्रामीण सहित रैयती जमीन की कीमत तथा चिन्हित की गई जमीन की गहराई वगैरह को ध्यान में रख कर संचिका तैयार कर कार्यालय में समर्पित करें।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिषा सिंह, जिला से आये भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेन्द्र कुमार, सीओ कृष्ण कुमार, सीआई जवाहर रजक, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक एन.के.सिन्हा सहित मनोज कुमार, सचिदानंद मंडल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।