दोनों अस्पताल में भर्ती, फब्तियों का विरोध करने पर की मारपीट
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं चार स्थित सैनीटोला एक कोचिंग सेंटर में मंगलवार की रात मनचालों ने घुसकर कोचिंग संचालक और एक छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद के बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर मामला पुलिस में ले गए तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
बाद में कोचिंग के अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों ने शिक्षक अमित कुमार और छात्रा उमा कुमारी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर भर्ती कराया। बुधवार को पंचायत के माध्यम से सुलह करने का प्रयास शुरू हो गया। लेकिन सुलह नहीं होने के बाद शिक्षक अमित कुमार ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर अमित कुमार, अजीत कुमार, छोटू कुमार, कृष्णा कुमार पर मारपीट करने का नामजद आरोपी बनाया है।
वहीं जख्मी छात्रा ने बताया कि कुछ लड़के कोचिंग आने के दौरान हर रोज लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। किंतु वो लोग चुपचाप कोचिंग चली आती थी। मंगलवार को एक लड़के ने अभद्र टिप्पणी की तो लड़कियों का धैर्य जवाब दे गया। विरोध स्वरूप छात्राओं ने भी उनलोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं इस बात को लेकर शिक्षक के द्वारा कुछ लड़कों के परिजनों को भी शिकायत की गई।
इसके बाद कुछ लड़के अपने अन्य दोस्तों को भी साथ लेकर कोचिंग में आ धमके और बदतमीजी करने लगे। कोचिंग संचालक ने जब उनलोगों का विरोध किया और बाहर जाने के लिए कहा तो उनलोगों ने शिक्षक और अन्य बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट की इस घटना में शिक्षक और एक छात्रा को गंभीर चोटें आई है। जाते-जाते उन लोगों ने मुकदमा दर्ज नहीं करने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।