ऑल इंडिया में 3789 रैंक लाने पर रोज वैली में मीट टु गेदर आयोजित कर खिलाई गई मिठाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार एक नवंबर 2021 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसी कड़ी में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी सेविका सपना गोयल की पुत्री आकांक्षा गोयल ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मान बढ़ाया है।
परीक्षा का परिणाम मिलने के बाद बुधवार को नगर परिषद के वार्ड नं 13 रंगीनियां स्तिथ रोज वैली सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के व्यवस्थापक राजीव कुमार की अगुवाई में छात्र आकांक्षा को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया। इस मौके पर पिता अशोक कुमार गोयल के साथ स्कूल पहुंची आकांक्षा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह रोज वैली में पढ़ती थी तो यहां जो नालेज मिला उसका फायदा आगे पढाई में मिला।
उन्होंने बताया कि यहां से मैट्रिक में 91.7 प्रतिशत एवं इन्टरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया था। कड़ी मेहनत लगन से आज उसने नीट की परीक्षा पास की है। उन्होंने बच्चों से अपनी सफलता का राज के संबंध में बातें शेयर की।
इस मौके पर आकांक्षा के पिता प्राईवेट जॉव करने वाले अशोक गोयल ने कहा कि आकांक्षा बचपन से ही लगनशील थी। विद्यालय के शिक्षक विप्लव कुमार, मनोहर डाडला, हेमंत सर, अमर सर व बिदू मैडम ने आकांक्षा कड़ी मेहनत किया जिसका परिणाम है कि आज वह नीट पास की है। हालांकि आकांक्षा अपनी सरलता का श्रेय गुरुजनों के अलावे माता-पिता व चाचा मनोज कुमार को दी।