प्रशिक्षु दरोगा व मैनेजमेंट हैड ने संयुक्त रूप से फीता काट पूजा मेला का किया उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) दुर्गा पूजा के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में पूजा मेला का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित पूजा मेला में बच्चो ने फूड काउंटर से गोलगप्पा, आइसक्रीम, पेस्ट्री, रसगुल्ला आदि का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बख्तियारपुर थाना के प्रशिक्षु दरोगा सुजाता रानी और ज्ञान रंजन ने स्कूल के मैनेजमेंट हैड सुमित गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर अतिथि प्रशिक्षु दरोगा ने सभी प्रतिभागियों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर साल मनाया जाने वाला यह उत्सव हमें हमारी मूलभूत शिक्षा जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित करता है।

इसके बाद स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने रामायण की प्रसिद्ध चौपाइयों का गान सहित देवी माँ की आरती और श्रीराम को तिलक लगा कर की। इसके बाद स्कूल के पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने डांडिया की खूबसूरत प्रस्तुति की। सभी डांडिया की तरतराहट और देवी गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए। इस दौरान डांडिया के बहाने आ जाना…, आज तेरा जगराता माता…, हे राम रे सबसे बड़ा तेरा नाम…, ढोली तारो ढोल बाजे…, आयो रे आयो रे आयो रे म्हारो ढोलना…, झूला लागल मैया द्वारे.., हे जगदम्बे माँ.. समेत देवी गीतों पर जमकर ठुमका लगाया।

इसी श्रृखंला में लघु रामलीला का प्रदर्शन किया गया। जिसमे छोटे – छोटे बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, दुर्गा, रावण आदि का किरदार निभा दर्शकों को मंत्र – मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का अंत श्रीराम स्तुति द्वारा हुआ। इस मौके पर शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, अदिति, नेहा, हिमांशु, राजवीर, रितिक, नीतीश, सन्नी, रानू सहित अन्य मौजूद थे।