हटिया गाछी काली मंदिर परिसर में लगा तीन दिवसीय गणेशोत्सव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी रोड स्थित मां काली मंदिर परिसर में श्री गणपति महोत्सव के अवसर पर शनिवार को एक दिवसीय मैया जागरण एवं नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गणपति बप्पा के दरबार में दर्शकों ने हाजिरी लगाई।

बिहार एवं बंगाल के नामचीन कलाकारों ने रात भर श्रद्धालुओं को भक्ति भावना में भाव विभोर कर दिया। एक दिवसीय इस भव्य आयोजन का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर नप परिषद उपसभापति विकास कुमार विक्की, पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, सभापति प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, श्रवण भगत, सुमित गुप्ता एवं प्रेम भगत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।

मैया जागरण की शुरुआत गणेश बंदना से की गई। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत, भाव नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रॉकस्टार म्यूजिकल ग्रुप के उद्घोषक मुकेश मिलन, गायिका शशि प्रभा, गायक सुन्दर, आदि ने हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली के मैया के गीतों को गाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कलाकारों ने तेरी जय हो गणेश…, जय मां काली कलकत्ते वाली, तू ही दुर्गा तू ही मां, आएगी शेरोवाली मां…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, सुनो सुनो विनती मां मेरी…, ओढ के लाल चुनरिया… आदि प्रसिद्ध गीतों को कलाकारों ने अपनी सुरो से सजा कर दर्शकों का लोहा मनवाया।

वहीं नृत्यांगना बंगाल की सुहानी चक्रवर्ती एवं सोनिया की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को मोह लिया। वही विभिन्न गीतों पर आकर्षक झांकी दिलीप खतरनाक एंड ग्रुप के द्वारा कृष्ण सुदामा प्रसंग, भोले बाबा का वसहा बैल आदि सहित अन्य नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों की तालियां बटोरी।

आयोजक श्री गणेश पूजा समिति के पंकज भगत, सन्नी सुइस, सुभाष भगत, मुकेश केशरी, विक्की गुप्ता, राहुल सेम, नितेश कुमार, सुभाष, राजेश कुमार, सुजीत कुमार बुधो, विशाल कुमार, सोनू सैम, कुंदन, सोनू कुमार आदि लोग सक्रिय भूमिका निभाई।