अधिक अंक वाले अभ्यर्थी के रहते कम अंक वाले का किया गया काउंसलिंग
- शिकायत पर डीपीओ ने कहा जांच कर दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। सहरसा जिले में शिक्षक नियोजन में अनियमितता को लेकर शिकायतों का आना लगातार जारी है। पहले सिमरी बख्तियारपुर फिर सलखुआ उसके बाद फिर सिमरी बख्तियारपुर के बच गए दो पंचायत रायपुरा एवं सिटानाबाद में हुई काउंसिलिंग में धांधली बरती गई है।
शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग में रायपुरा और सिटाना बाद उत्तरी की काउंसिलिंग विवादों में घिर गई है। बताया जाता है कि रायपुरा और सिटानाबाद उत्तरी के एक – एक अभ्यर्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर नियोजन में गड़बड़ी की जांच कर काउंसिलिंग कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : सलखुआ प्रखंड शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग में अनियमितता को लेकर शिकायत
सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत भटौनी पंचायत के तुर्की निवासी उदय कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरा मेघा क्रमांक संख्या 233 और आवेदन क्रमांक संख्या 111 है। मुझे कुल प्रतिशत 70.11 है। जबकि मेरी उपस्थिति में ही मुझसे कम अंक वाले अभ्यर्थी को ग्राम पंचायत रायपुरा में काउंसिलिंग कर दिया गया। जो नियमानुसार गलत है और मुझे अनुपस्थित कर दिया।
वही दीपक कुमार ने आवेदन दे कर कहा है कि मेरा मेघा क्रमांक 191 और मेरा प्रतिशत 66.94 है। जो ईबीसी कैटगरी में आता है। मेरा नाम नही पुकारा गया और गलत तरीके से किसी दूसरे को गोपनीय तरीके से काउंसिलिंग कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : 12 जुलाई को हुए शिक्षक नियोजन में जमकर हुई थी सेटिंग-गेटिंग
इधर काउंसिलिंग से नाराज अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग उपरांत बीआरसी भवन पहुंच डीपीओ एसएसए जियाउल हक के समक्ष अपनी शिकायत कही। जिसपर डीपीओ ने जांच कराने का आश्वासन दिया। डीपीओ ने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ गलत नही होगा।पूरे मामले की जाँच कराई जायेंगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Mumbai sees ‘first Delta Plus death’ — What is the new variant & where it came from