सांप काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : प्रखंड क्षेत्र के भटौनी पंचायत के तुलसियाही गांव में शनिवार शाम घर में बने मिट्टी के अनाज रखने वाले कोठी से अनाज निकालने के दौरान विषैले सांप के काट लेने से एक 12 वर्षीय बच्ची की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि तुलसियाही महादलित टोला निवासी बुटन सादा की पुत्री सुशीला कुमारी घर में बने कोठी से अनाज निकाल रही थी इसी दौरान हाथ में एक सांप ने दंश कर लिया। बच्ची को इलाज के लिए सोनवर्षा राज स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था कि सुगमा पुल के समीप पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : सहरसा : झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश की शिकार महिला की मौत
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से सरकारी मुआवजा देने की मांग किया। वहीं पंचायत के मुखिया पुरूषोत्तम टंडन ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत दाह संस्कार के लिए राशि देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : आजादी का जश्न होगा दोगुना जब भारत लगाएगा एक और बड़ी छलांग, ISRO आसमान में तैनात करेगा निगहबान