पुलिस ने बंधे शख्स को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा इलाज उपरांत लिया हिरासत में
  • आरोपी शख्स का सोनवर्षा कचहरी में है लकड़ी का आरा मील, दोनों पक्षों की ओर से थाना में दिया लिखित आवेदन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला में मध्य रात्रि एक व्यक्ति को चोरी करने के आरोप में कुछ ग्रामीणों ने बजरंगबली स्थान मंदिर के पीलर में बांध जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

इलाज बाद आरोपी शख्स थाना में पुलिस हिरासत में

वहीं मामले की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को होने पर आरोपी शख्स को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार उपरांत हिरासत में ले मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस संबंध में आरोपी चोर एवं दुसरे पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : दबंगों द्वारा पकड़ कर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

आरोपी शख्स कुमेदान टोला निवासी राम प्रसाद बढई का सोनवर्षा कचहरी में लकड़ी का आरा मील है। पुरे मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि चोरी के आरोपी शख्स ने पुरानी रंजिश में गांव के कुछ दबंगो के द्वारा चोरी का आरोप लगा पिटाई करने की बात कही है।

वायरल वीडियो का एक दृश्य

चोरी के आरोप में एक पक्ष ने दिया आवेदन : चोरी करने के आरोप में बांधकर रखने वाले सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 कुमेदान टोला निवासी दीपनारायण यादव ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात्रि एक बजे अपने आंगन से थोड़ा दूर दरबाजे पर सोये हुए थे।

ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगा महिला को परिजनों ने की जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल

मेरे आंगन में मेरी पुतोहू सोई हुई थी कि उसी समय बगल के पड़ोसी रविन्द्र यादव पेशाब करने के लिए घर से बाहर सड़क पर निकला तो मेरे आंगन में कुछ हरकत सुनकर वह मुझे आवाज लगाया। जिस पर मैं और परिवार के अन्य सदस्यो ने आंगन के रास्ते को घेर कर चोर-चोर का हल्ला किया। जिस पर चोर ने छप्पर पर चढ़कर उत्तर भाग पोखर के तरफ कूद कर पानी में घूस गया। हल्ला सुन कर ग्रामीण भी पहुंचे और पोखर को चारो तरफ से घेर लिया।

जिसमें एक चोर भाग गया और दूसरा चोर पकड़ा गया। पकड़े गए चोर गांव का ही रामप्रसाद बढई निकला। वहीं घर में छानबीन करने पर पता चला कि घर से नकदी 9 हजार सहित कपड़ा व जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया गया।

आरोपी शख्स ने भी दिया लिखित आवेदन : पुलिस हिरासत में लिए गये आरोपी चोर रामप्रसाद बढ़ई ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार की अहले सुबह 4 बजे मैं अपने आरा मील दुकान से घर वापस आ रहा था कि अपने घर के समीप पोखर के पास पहुंचने पर देखा कि गांव के राजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, गंगा यादव, मांगो यादव, छुलछुल यादव, दिपो यादव तथा रविन यादव ने हाथ में लिये हरवे हथियार के साथ खड़ा है। इसके बाद वहां पहुंचते ही पिटाई करने लगा। उनलोगों ने जमकर मारपीट करते बुरी तरह से मुझे जख्मी कर दिया। बीते माह अपने भैंस लेकर मेरे खेत में लगी मूंग की फसल को चरा दिया गया था तो उसका मैंने विरोध किया था। इसी बीत की खुन्नस में चोर चोर कह हो हल्ला कर पकड़ बांध कर पिटाई की गई।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : पुरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार से पुछे जाने पर बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Offers On Running Shoes : 1 हजार रुपए वाले रनिंग शूज केवल 499 रुपए में खरीदना है, तो मिस न करें यह ऑफर