खुंटे से बांध व खेत में ही आरोपी युवक की गई पिटाई, युवक की मां ने दर्ज कराया केस
  • आरोपी युवक के पिता ने कहा साजिश के तहत पुत्र पर झूठा मुकदमा कराया गया दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उटेशरा गांव में 3 जुलाई को दो युवकों पर खेत में घास काटने के दौरान दुष्कर्म का प्रयास के दौरान ग्रामीणों के हत्थे चढ़े एक आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का एक दृश्य

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग खेत में ही युवक को पकड़ कर पिटाई कर रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें युवक को रस्सी से एक खुंटा में बांध दिया गया है। आरोप यह भी है कि वहां भी युवक को जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : खेत में घास काट रही दो बहनों के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास

वहीं आरोपी युवक उटेसरा निवासी मां अंजनी देवी ने इस संबंध में सलखुआ पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्र की पिटाई का मामला दर्ज कराया है। वहीं आरोपी युवक के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि बहुत बड़ा साजिश रच कर मेरे पुत्र को फंसाया गया है। वह आर्मी में उत्तीर्ण हुआ है कॉल लेटर आने वाला है उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।

 

उन्होंने बताया घटना के दिन मेरा पुत्र राजा कुमार उर्फ गौरव राज अपने खेत देखने गया था। मेरे खेत में दोनों बहनें लड़कटिया घास काट रही थी। वह घास काटने से मना किया तो वह चिल्ला कर आसपास के लोगों को बुला दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा दिया। आसपास के लोगों ने आव देखा ना ताव मेरे पुत्र को मारपीट कर फिर खुटे से बांध पिटाई किया उसके बाद भी जी नहीं भरा तो पुलिस के हवाले कर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेजवा दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मुंडन कार्यक्रम से लौट रही नाबालिग को कार में अगवा कर दुष्कर्म

यहां बताते चलें कि सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव में शनिवार को खेत में घास काट रही दो सगी बहनों के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगने के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों में से एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। पीड़ित लड़की की मां के लिखित बयान पर पकड़े गए आरोपी युवक राजा कुमार उर्फ ग़ौरव पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इस पुरे घटना के संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से पुछे जाने पर बताया कि आरोपी युवक की मां के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 48MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy F22, कीमत 11,499 रुपये