पिट रहे युवक पर चोरी का कथित आरोप, युवक को किया गया बख्तियारपुर पुलिस के हवाले

बख्तियारपुर पुलिस हिरासत से सलखुआ पुलिस बिना किसी लिखित शिकायत के थाना लाया

ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर – बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल पोखर के समीप कुछ दबंगों ने एक युवक को मोबाइल चोरी के कथित आरोप में पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया. युवक की हो रही बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने हाथों में लिए डंडे से युवक को बेरहमी से पिटाई कर रहे है.युवक चिखते – चिल्लाते हुए नहीं मारने की गुहार लगा रहा है लेकिन दबंगों का कलेजा पसीजता नजर नहीं आ रहा है.लाख मिन्नतों के बावजूद दबंग युवक की पिटाई करते रहते है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : जमीन विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, वीडियो वायरल

हालांकि स्थानीय कुछ लोगों द्वारा मामले की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को देने पर बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच युवक को दबंगों के चंगुल से निकाल थाना ले आई.बताया जाता है कि जिस युवक की पिटाई की जा रही थी वह सलखुआ थाना क्षेत्र हरिपुर गांव का रहने वाला है.युवक पर सलखुआ थाना क्षेत्र में किसी का मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था.पीटने वाले दबंग भी सलखुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

वहीं सलखुआ पुलिस बख्तियारपुर पुलिस के हिरासत में रहे युवक को हिरासत में ले कर सलखुआ थाना ले गई.इस पूरे मामले पर सलखुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि युवक को थाना लाया गया लेकिन किसी ने चोरी के संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं किया.वहीं छानबीन में भी चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया जिसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगा महिला को परिजनों ने की जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल

वहीं वायरल वीडियो के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम में एक युवक की पिटाई की जानकारी मिलने पर पुलिस बलों ने दो युवकों को पकड़ कर थाना लाई थी. सुबह सलखुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा जानकारी दी गई उसके यहां चोरी का आरोप दोनों युवकों पर लगे होने की जानकारी के बाद दोनों हिरासत में लिए गए युवकों को सलखुआ पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है.किसी भी व्यक्ति को किसी को मारने – पिटने व कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी व्यक्ति वीडियो में पिटाई कर रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सहरसा एफसीआई से एसएफसी गोदाम को मिलता है सड़ा खाद्यान्न, वीडियो वायरल

हालांकि पुरे मामले में सलखुआ थाना पुलिस की भूमिका कई मामलों में संदिग्ध लग रही है.सबसे पहले सलखुआ पुलिस ने बिना किसी चोरी की शिकायत के बख्तियारपुर पुलिस के हिरासत से दोनों कथित चोरी के आरोपी युवक को अपने थाना क्यों ले गई. फिर वहां से क्लिन चिट देकर छोड़ भी दिया गया.जब किसी ने चोरी की शिकायत ही नहीं कि तो फिर बख्तियारपुर पुलिस हिरासत से ले जाकर वहां क्यों छोड़ दिया. जबकि सलखुआ पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं लिया था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 20 हजार रु की रेंज में यहां मिल रही 65 kmpl का माइलेज देने वाली पुरानी बाइक, जानें पूरी डिटेल