बख्तियारपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी
  • सलखुआ के जनता दरबार में एसडीओ, डीएसपी रहे मौजूद, तीन मामलों का हुआ निष्पादन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों एवं ओपी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जमीन से संबंधित मामलों का निपटारा अंचलाधिकारी एवं थाना/ओपीध्यक्षों की मौजूदगी में की गई। सभी जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ देखी गई।

बख्तियारपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में सीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की संयुक्त मौजूदगी में दस मामले की सुनवाई करते हुए उनका निपटारा किया गया। आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दर्जनों मामला आया। सभी मामले जमीनी विवाद से ही जुड़ा था। सीओ तथा थानाध्यक्ष ने जनता दरबार में आयें सभी मामलों के दोनों पक्षों से बारी बारी से कागजात की जांच करते हुए उसके पक्ष को सुना। जिसके बाद दोनों पक्षों की पक्ष को सुनते हुए मामला का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : जनता दरबार में कम से कम दस मामलों का होगा निपटारा

इस बावत सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में कुल 10 आवेदन आए। जिन आवेदनों पर सुनवाई करते हुए क्षेत्र के भौरा तथा भटोनी के तीन मामलों को सक्ष्म न्यायालय में जाने को कहा गया। इसके अलावा अन्य सभी मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर सीआई जवाहर मुखिया, एसआई कामाख्या नारायण सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं सलखुआ थाना में आयोजित जनता दरबार में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, सीओ श्याम किशोर यादव एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार की मौजूदगी में आधा दर्जन मामले की सुनवाई कर तीन मामलों का त्वरित निष्पादन करते हुए तीन मामलों में अगले जनता दरबार की तारिख मुकर्रर की गई। इस मौके पर पुअनि रामब्रत प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : Defence ministry extends emergency powers to armed forces as India-China stand-off continues