सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण को लेकर डीएम से न्याय की गुहार
- बख्तियारपुर मौजा के रेलवे ढाला से पूरब सड़क किनारे हो रहा है निर्माण
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या दस निवासी गिरिजानंदन कुमार भारती ने सहरसा जिलाधिकारी को आवेदन दे कर सरकारी सड़क की जमीन एवं बिहार सरकार की जमीन पर कुछ लोगो द्वारा खरीद – बिक्री कर अवैध रूप से पक्का निर्माण करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में एक आवेदन डीएम सहरसा को प्रेषित कर निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगाई है। डीएम को दिये आवेदन में आवेदक ने कहा है कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे दक्षिणी ढ़ाला से पूरब मौजा बख्तियारपुर थाना नंबर – 64, अंतर्गत खाता 392 , खेसरा पु- 4538 गैर मजरूआ आम सड़क की जमीन को वार्ड संख्या 6 निवासी खुशखुश राम , उमेश राम एवं भूमी राम ने आपस में मिलजुल कर उक्त गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन को खरीद बिक्री कर बंदरबांट किया है।
ये भी पढ़ें : डीएम साहिबा सिमरी बख्तियारपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की मची है होड़
उपरोक्त खाता खेसरा की जमीन को उपरोक्त नामित लोगों ने अधिकार वाद मुंसिफ कोर्ट सहरसा में वाद संख्या 47/2010 लाया था। जिसमे वो हार गए एवं इनके विरोध में अपील भी दायर नही किये हैं। जिसके बावजूद भी वर्ष 2015 में सभी नामित व्यक्तियों ने मिल जुलकर आपस में रणनीति तय कर खुशखुश राम एवं इनके परिजनों ने रामविलास यादव, मन्टुन यादव उर्फ कैलाश यादव व सुनीता देवी व पुनिता देवी और मनोज शर्मा के हाथों मोटी रकम लेकर उक्त गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन को गैर कानूनी तरीके से बिक्री कर दिया है।
जिस पर उक्त क्रेतागण का चदरा एवं एलीबेस्टर का घर बनवा दिया गया है। साथ में अवैध तरीके से ताड़ी की बिक्री कर अपराधी तत्व का शरणार्थी का अड्डा बनाए हुआ है। जिस वजह से उक्त स्थल पर कभी भी अप्रिय घटना को ये सभी अंजाम दे सकते है एवं पक्की मकान बनाने हेतू नीवं की खुदाई भी जारी है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को छोड़कर दुल्हन ने देवर से कर ली शादी, जानें पूरा मामला