सलखुआ, सोनवर्षा राज व बसनही थाना में नए थानाध्यक्ष का हुआ पदस्थापन
सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सहरसा पुलिस प्रशासन की ओर से सामने आ रही है। सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। वही तीन थानों में नए थानाध्यक्ष का पदस्थापन किया गया है।
इस संबंध में एसपी ऑफिस की ओर से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें सभी पदाधिकारियों को 24 घंटों के अंदर संबोधित स्थानों पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। जिन थानों में नए थानाध्यक्ष का भेजा गया है उनमें सलखुआ, सोनवर्षा राज व बसनही थाना शामिल हैं।
एसपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विधि व्यवस्था संधारण तथा बेहतर अपराध नियंत्रण एवं अगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के कुल 16 पदाधिकारियों इधर से उधर किया जा रहा है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा के 21 बदमाशों के खिलाफ एसपी लिपि सिंह ने भेजा C.C.A थ्री का प्रस्ताव