मंदिर परिसर का भ्रमण कर प्रस्तावित मंदिर के संबंध में न्यास समिति के साथ किए विचार विमर्श
  • बाबा मटेश्वरधाम मंदिर का होगा भव्य नवनिर्माण, 125 फीट ऊंचा होगा गुंबद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मधेपुरा सांसद सह जदयू के वरिष्ठ नेता दिनेशचंद्र यादव ने शुक्रवार को सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम पहुंच पहले पुजा अर्चना किया उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण के संबंध में न्याय समिति सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा किया।

सांसद डीसी यादव ने कहा कि इस बाबा मटेश्वरधाम मंदिर की महिमा अपरंपार है यह मंदिर बिहार की पहचान बन चुकी है। पुरातत्व विभाग के अनुसार बाबा मटेश्वर का मंदिर चौथी पांचवीं शताब्दी के समय का है। जिसें औरंगजेब शासनकाल में ध्वस्त कर दिया गया, यहां शिवलिंग अद्भुत और अनोखा है यह शिवलिंग स्वयंभू है जिसका वर्णन वेद व पुराणों में मिलता है, पुराने मंदिर के अवशेष मंदिर परिसर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रखा है।

ये भी पढ़ें : मटेश्वरधाम मंदिर का होगा भव्य नव-निर्माण, 5 करोड़ की लागत से 125 फीट ऊंचा होगा गुंबज

सांसद ने कहा कि हमारा शुरू से सपना रहा है कि बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का भव्य निर्माण होना चाहिेए। बाबा के असीम कृपा से बहुत जल्द ही मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। सासंद ने कहा कि बाबा मटेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही इसको लेकर जल्द ही पर्यटन स्थल एवं मटेश्वर धाम श्रावणी मेला को राजकीय मेले का दर्जा सरकार की ओर से मिल जाएगा।

वहीं न्याय समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि जैसा कि सभी को जानकारी है कि बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का भव्य नवनिर्माण प्रस्तावित है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर भक्तगण मंदिर में चंदा देकर मंदिर निर्माण में भागीदार बन रहें हैं। बनने वाले मंदिर ऐतिहासिक होगा। सांसद जी के मार्गदर्शन में विचार विमर्श किया गया है। जल्द निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण हेतू धन संग्रह अभियान का मटेश्वरधाम से हुआ शुभारंभ

इस मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, इंजीनियर अरूण कुमार, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, रामावतार यादव, डाक एवं काँवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, विनोद सिंह, पिंकू यादव, शिवेंद्र पौद्दार, दीपक सिंह, प्रियनंदन गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार, मुखिया ललन यादव, विभाष सिंह, रामप्रवेश राय, धर्मवीर सिंह, अरविंद यादव, भोलेन्द्र राय, शिवनारायण राय, वरूण पोद्दार, ब्रह्मदेव ताँती सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : अभी तुम नये-नये आए हो, विधायक से बात करने का तरीका नहीं आता…’, IAS को चैंबर में हड़काते भाजपा MLA का वीडियो हुआ था वायरल.. https://www.jansatta.com/crime-news-hindi/madhya-pradesh-bjp-mla-mahesh-rai-threatned-sdm-kl-meena-in-his-chamber-video-viral-bina-city-sagar-district/1677712/