भटौनी पंचायत के मुखिया टंडन पुरूषोत्तम के बड़े भाई, सीएम साइंस कॉलेज में थे प्रोफेसर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटौनी पंचायत निवासी सह सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत भटौनी पंचायत के मुखिया टंडन पुरूषोत्तम के बड़े भाई रमेश का का बुधवार को पैतृक गांव में असामयिक निधन हो गया।
मुखिया टंडन पुरूषोत्तम ने बताया कि बड़े भाई किडनी की बिमारी से ग्रस्त थे। उन्होंने बताया कि पहले डायबिटीज हुआ उसके बाद किडनी खराब हो गई थी। पटना एवं दिल्ली से इलाज चल रहा था। अचानक बुधवार की सुबह तबियत बिगड़ी, कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें : व्यवसायी रामानंद साह का निधन, सांसद ने जताया शोक
मृतक रमेश कुमार अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए है। उनके निधन पर मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, खगड़िया सांसद चऔधरी महबूब अली केसर, विधायक युशूफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी कमी हमेशा समाज में खलेगी।
अन्य शोक व्यक्त करने वाले में मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन यादव, तरियामा मुखिया प्रतिनिधि नारायण गुप्ता, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, चकभारो मुखिया प्रतिनिधि उमर खैयाम, शिवशंकर प्रसाद, अनिल कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह, बिजेंद्र साह, रामरतन साह, सुनील कुमार साह, मुकेश कुमार साह, संजीत साह, पिन्टू साह, मुकेश कुमार आदि शामिल हैं।
YOU MAY ALSO LIKE : JNUSU President Aishe Ghosh To Contest West Bengal Elections https://m.thewire.in/article/politics/jnusu-president-aishe-ghosh-contest-west-bengal-elections-cpim-jamuria