6 माह से सीओएस एप्रूव नहीं, काम बाधित, डीपीआर में फंसा पेच

महेशखूंट से सहरसा-मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जाएगी सड़क, 1200 करोड़ की परियोजना

  • डिजाइन में संशोधन नहीं हुआ तो कुछ ही दिनों के बाद क्षतिग्रस्त हो जाएगा पथ : सांसद

सहरसा : महेशखूंट से सहरसा-मधेपुरा होते पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का पुनर्निमाण कार्य बीते करीब 6 महीने से प्राक्कलन रिवाइज होने के कारण सुस्त पड़ा है। कोसी और सीमांचल क्षेत्र को जोड़ने वाली एनएचएआई की 1200 करोड़ की इस परियोजना से 180 कि.मी. लंबे एनएच 107 का निर्माण कार्य दो हिस्सों में दो अलग-अलग एजेंसी गेमन इंडिया और गेनन ट्रंकर्नी (जीडीसीएल) कर रहा है।

जब कार्य प्रारंभ किया गया तो इसके डीपीआर में कई तरह की त्रुटियां सामने आई। इसे लेकर सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने लोकसभा में शुक्रवार को यह मामला उठाया तो केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया। सांसद ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई के चेयरमैन को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। इस सड़क का करीब 30 किमी हिस्सा खगड़िया में पड़ता है। इसके निर्माण का जिम्मा गेनन ट्रंकर्नी (जीडीसीएल) एजेंसी को दिया गया है।

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सांसद ने उठायी पटना-कोटा एक्सप्रेस को सहरसा से चलाने की मांग

मधेपुरा से पूर्णिया पार्ट का निर्माण गैमन इंडिया को करना है। डीपीआर को लेकर नया पेच फंसने के बाद एकबार फिर एनएच 107 के निर्माण में पिछले कुछ महीनों से बाधा आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राक्कलन रिवाइज में पूर्व की लागत में करीब 100 करोड़ की वृद्धि हो सकती है।

पुरानी सोलिंग को बिना उखाड़े हो रहा निर्माण : सांसद ने उठाए गए सवाल में कहा कि एनएच का निर्माण ईपीसी मोड में हो रहा है। एनएचएआई के द्वारा जब कार्य प्रारंभ किया गया तो इसके डीपीआर में कई तरह की त्रुटियां सामने आई। पूर्व का आरसीडी पथ पीडब्लूडी के मानक के अनुसार बना था, जिसके नीचे ईंट सोलिंग है, लेकिन वर्तमान डीपीआर में उस सड़क को पूरी तरह से नहीं उखाड़कर इसके उपरी सतह में एक दो-लेयर में मैटल देकर निर्माण कराने की योजना है। सांसद ने कहा कि डिजाइन में संशोधन नहीं हुआ तो कुछ ही दिनों के बाद पथ क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सांसद डीसी यादव ने उठाया बिदुपुर-पूर्णिया वाया सि.ब.पुर फोरलेन का मुद्दा

डीपीआर में सुधार के साथ की है फ्लैग लगाने की मांग : सांसद ने कहा कि पथ में जिन छोटे-छोटे लोगों द्वारा पेड़ों की कटाई एवं बिजली के खंभे हटाने का कार्य किया गया है, उसकी मंजूरी भी मुख्यालय नहीं दे रहा है। सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया है कि एनएच-107 के डीपीआर में सुधार के साथ-साथ पथ के दोनों तरफ के गड्‌ढे पर फ्लैग लगाया जाए। ताकि किसी तरह की परेशानी न होने पाए।

प्राक्कलन अप्रूव होते ही तेजी से होगा एनएच-107 का काम : सीओएस के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित हुआ है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात हुई है। जैसे ही प्राक्कलन में एप्रुवल का आदेश होता है फिर से कार्य में तेजी आ जाएगी। सहरसा जिला की सीमा में पड़ने वाली 53 कि.मी. भाग को लेकर मैं लगातार एनएचएआई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। कौशल कुमार, डीएम, सहरसा। इनपुट : दैनिक भास्कर।

चलते चलते ये भी पढ़ें : आधार कार्ड पर लगी आपकी फोटो अच्छी नहीं लग रही तो अभी बदलें, ये है सबसे आसान तरीका – https://www.livehindustan.com/business/story-if-your-photo-on-aadhaar-card-does-not-look-good-change-it-now-this-is-the-easiest-way-3925131.html