कार सवार अंकित हैण्डलूम के मालिक को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप बनाया शिकार
  • रविवार देर शाम की घटना, नामजद बदमाश पर एफआईआर दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा शहर में लूट की घटना को अंजाम देते चले आ रहे बदमाश अब लूट की वारदात को अंजाम देने सिमरी बख्तियारपुर की ओर रूख करते नजर आने लए हैं। सहरसा के एक कपड़ा व्यवसायी को सहरसा के ही एक बदमाश द्वारा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप लूट को अंजाम दे दिया।

घटनास्थल पर बिखरा टुटा कार का शीशा

नगर पंचायत क्षेत्र के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग के रानीबाग स्टेट ड्योडी पोखर ईदगाह के समीप रविवार की शाम कार से कलेक्शन कर लौट रहे कपड़ा व्यवसायी अंकित भीमसरिया को बाइक सवार दो बदमाशो ने ओवरटेक कर रूकवाया। इसके बाद बाइक सवार बदमाशो ने व्यवसायी के कार पर गोलियां चलाते करीब 94 हजार रुपए से भरा थैला लूटकर हवाई फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया।

ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों ने 18 घंटे में तीन लूट की घटना को अंज़ाम देकर पुलिस को दी चुनौती

वहीं घटना को लेकर पीड़ित कपड़ा व्यवसायी ने एक बदमाश को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में आवेदन दिया है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी सदर थाना क्षेत्र के कपड़ापट्टी निवासी अंकित भीमसरिया ने अपने आवेदन में कहा है कि कपड़ापट्टी में मेरा अंकित हैण्डलूम नाम की दुकान है। मेरे दुकान पर से सिमरी बख्तियारपुर के कुछ व्यवसायी कपड़ा का कारोबार करते हैं।

बख्तियारपुर थाना

जिसको लेकर रविवार को मैं सिमरी बख्तियारपुर तगादा के लिए आता हूं। वहीं रविवार की दोपहर मैं अपने कार से ड्राइवर के साथ सिमरी बख्तियारपुर तगादा के लिए आया। जो कि यहां पर तगादा कर सहरसा के लिए करीब साढ़े पांच बजे शाम में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग होकर वापस लौट रहा था कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप बाइक पर सवार दो बदमाशो ने ओवरटेक करते हुए मेरे कार को रूकवाया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बाइक सवार बदमाशों ने दो शख्स से लूटे चार लाख रूपए

कार रोकने के बाद बाइक के पीछे में बैठा एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते मेरे पास आया। इसके बाद कलेक्शन का 95 हजार रूपया से भरा थैला मांगने लगा। थैला नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते कार के पीछे में शीशा पर गोली फायर कर दिया। जिससे शीशा चकना चूड़ हो गया। इसके बाद पैसा से भरा थैला लेकर फायरिंग करते हुए पुरानी बाजार की दिशा में भाग गया।

advt.

बदमाश के पास यामाहा कंपनी के एफजेड फिरोजी कलर का बिना नंबर का बाइक था। इसके बाद घटना की सूचना अपने भाई वगैरह को दिया। उसके बाद सिमरी बख्तियारपुर मार्केट के संजीव गुप्ता तथा उसके आसपास की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें देखा कि जब संजीव गुप्ता से रूपया लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था कि इसी बीच करीब 30 सेकैंड पहले सहरसा के मसोमात पोखर निवासी राजेश सीसीटीवी फुटेज में दिखा। जो कि पहले भी लूटपाट की घटना में शामिल रहा था।

ये भी पढ़ें : सीएसपी संचालक से हथियारबंद बदमाशों ने लूटा सवा सात लाख

इस बावत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़ित कपड़ा व्यवसायी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है जल्द वो सलाखों के पीछे होगा।

YOU MAY ALSO LIKE : ‘No matter of doubt’: IM’s Ariz Khan convicted for killing inspector MC Sharma at Batla House https://theprint.in/judiciary/no-matter-of-doubt-ims-ariz-khan-convicted-for-killing-inspector-mc-sharma-batla-house-encounter/617909/