नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर (फाइल फोटो)
पहाड़ की वादियों में 28 फरवरी तक रहने के बाद एक मार्च होगा बैठक में पर्दापण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के पंद्रह वार्डो से सुसज्जित चेयरमैन और उप चेयरमैन पद के लिए अविश्वास का प्रस्ताव लगने के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा की शुरूआत हो चुकी है और नगर में चर्चाओ का बाजार गर्म है।जिसकी नगर में चारों ओर चर्चा गूंज रही है। अविश्वास लगने के साथ ही इस पद के मुख्य दावेदार ने पार्षदों को तय रेट के आधार पर टोकन मनी भी दे दिया है।

अध्यक्ष रौशन आरा व उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की (फाइल फोटो)

पहाड़ी वादियों में पार्षदों की बल्ले – बल्ले : चेयरमैन और उप चेयरमैन पर अविश्वास लगने के बाद गुरुवार सुबह उस समय खलबली मच गई जब कई वार्ड पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि के सिमरी बख्तियारपुर से गायब होने की खबर मिली। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक कई वार्ड पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि गुरुवार दोपहर ही गुपचुप तरीके से सिमरी बख्तियारपुर से नेपाल रवाना हो गये। सूत्रों को अनुसार बताया जाता है कि नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की के नेतृत्व में सभी पार्षद गुरुवार शाम नेपाल पहुंच गए है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

वही वार्ड पार्षदों के नेपाल कूच करने की खबर सामने आने के बाद से ही विरोधी गुट में हड़कंप मच गया है। विरोधी गुट बुधवार दिनभर सभी वार्ड पार्षदों से सम्पर्क करने के प्रयास में लगे रहे परंतु किसी भी पार्षद से संपर्क ना हो पाने की वजह से दूसरे गुट में दिन भर बेचैनी देखी गई। वही सूत्र बता रहे है कि ये सभी वार्ड पार्षद कुछ दिन नेपाल के विराटनगर में गुजारने के बाद धरान और भेडेताड की पहाड़ी वादियों का भी आनंद लेंगे।

पचास हजार से लाख पर बन रही है बात : नगर सरकार की कुर्सी कायम रखने के लिए जोर – तोड़ का दौर पुरे सबाब पर है। वही फ़िलहाल चेयरमैन और उप चेयरमैन पद के लिए एक वोट की कीमत कयासों के मुताबिक पचास हजार से एक लाख रूपये तक है। वही कुछ लोगो को पेशगी के तौर पर कुछ रकम दिये गये हैं‌ । वही तय हुआ है कि वोटिंग के दिन सुबह सभी को पूरा पैसा दे दिया जायेगा। साथ ही यह भी चर्चा है कि वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा ही अपने मनपसंद वार्ड पार्षदों की सहायता ले अविश्वास लगा लिया गया है‌। ताकि विरोधी गुट को मजबूत होने का समय नही मिले।