कई खोखे बरामद, बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार की घटना, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा : जिले के बसनही थाना से सटे महुआ बाजार में बीते देर शाम दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। इस मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के हांथ में गोली लग गई तो वहीं एक अन्य मारपीट के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली बारी की घटना के बाद महुआ बाजार के स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया। गोली लगने से घायल हुए पीड़ित का नाम शम्भू गुप्ता बताया जाता है। वहीं घटना स्थल से पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मधेपुरा के युवक की बसनही में हत्या, आंख फोड़ कान काटा

घटना के सम्बंध में पीड़ित शम्भू गुप्ता की मानें तो उन्होंने महुआ बाजार के समीप छह डिसमिल जमीन खरीदा था जिसपर गांव के ही उमेश यादव, दिनेश यादव सहित कई लोग आपत्ति जताते हुए जबरन जमीन पर कब्जा जमाना चाहते थे और जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो गोलीबारी और मारपीट करना शुरू कर दिया।

वहीं पूरे मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी ब्रजननन्द महतो ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के लेकर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुए हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

YOU MAY ALSO LIKE : The Wire Impact: After 70 Years, Rajasthan Amends Prison Manual That Sanctioned Caste-Based Labour https://m.thewire.in/article/caste/rajasthan-prison-manual-amended-caste-labour