सहरसा में नया एम्स, सैनिक व केन्द्रीय विद्यालय खोलने के साथ दो ट्रेन चलाने की मांग
सहरसा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह जदयू के वरिष्ठ नेता दिनेशचंद्र यादव ने लोकसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान बुधवार को जहां सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, वहीं कोसी क्षेत्र की कई समस्याओं को रेखांकित करते हुए जनहित में इसके समाधान की मांग की।
सांसद ने कहा कि बिहार के सहरसा-मधेपुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कैंसर, हृदयरोग, किडनी एवं लीवर रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कहा कि सरकार उन कारणों की जांच कराए। इस इलाके में काफी गरीबी है जिसके कारण लोग बाहर जाकर इलाज भी नहीं करा पाते हैं। उन्होंने सरकार से सहरसा में नए एम्स की स्थापना कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें : मटेश्वरधाम मंदिर का होगा भव्य नव-निर्माण, 5 करोड़ की लागत से 125 फीट ऊंचा होगा गुंबज
सांसद ने कहा कि बिहार में दो करोड़ 86 लाख घरों में नल का जल पहुंचाने के लिए केंद्रीय बजट में जल-जीवन मिशन का प्रावधान किया गया है। बजट में पांच मत्स्यपालन केंद्र को विस्तारित करने की घोषणा की घोषणा की गई है। बिहार के कोसी नदी बाढ़ एवं सीपेज के पानी के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के पूर्वी हिस्से में सालों भर लाखों हेक्टेयर खेतों में पानी रहने से कृषि कार्य नहीं हो पाता।
उन्होंने इस क्षेत्र में विकसित मत्स्यपालन खोलने की मांग की। सरकार के एक सौ सैनिक विद्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय में सैनिक विद्यालय खोलने की मांग की। उन्होंने मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय नहीं रहने के कारण केंद्र सरकार के कर्मियों को बच्चों की पढ़ाई में हो रही कठिनाई की चर्चा करते हुए केंद्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें : गुड न्यूज़ : मानसी-हरदी चौधारा स्टेट हाइवे 95 के लिए 535 करोड़ स्वीकृत : सांसद
साथ ही मधेपुरा जिला मुख्यालय तक वैशाली एक्सप्रेस, हमसफर गाड़ी चलाने का आग्रह किया। उन्होंने बरौनी में उर्वरक कारखाना खोलने की मांग करते हुए कहा कि मधेपुरा रेल कारखाना में सभी पार्ट-पुर्जे की मैन्युफैक्चरिग की करने तथा मधेपुरा रेल इंजन कारखाना को पूर्णरूपेण चलाने की मांग की।
सांसद ने किसानों को कृषि सामग्री व यंत्र ब्याजमुक्त मुहैया कराने, वृद्धजनों को कम-से-कम तीन हजार मासिक पेशन देने की योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। सांसद ने इसके अलावा बिहार में हो रहे महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : 10 साल पहले जिसने 45.53 रुपये में खरीदा था यह एक ‘सिक्का’, आज वह 35 लाख का होगा मालिक – https://m.livehindustan.com/business/story-if-you-bought-one-bitcoin-10-years-ago-then-you-have-35-lakhs-13000-know-how-to-buy-bitcoin-3847402.amp