सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया व अररिया जिले के लोगों को होगा फायदा
- पूर्णिया से पटना की दुरी होगी 133 किमी कम, कोशी नदी पर एक और पुल का रास्ता होगा साफ
डेक्स : लोकसभा में बिदुपुर-पटना से पूर्णिया के लिए ग्रीन फील्ड फोर लेन पथ योजना से एक नया फोरलेन बनाने की मांग उठी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस परियोजना की मंजूरी दे दी जाती है तो आने वाले समय में पूर्णिया से वाया बिदुपुर पटना की दूरी मात्र 235 किमी हो जाएगी। जबकि वर्तमान समय में पूर्णिया से फारबिसगंज, मुज्जफरपुर के रास्ते पटना की दूरी 368 किमी है।
मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को शून्य काल के दौरान लोक महत्व के विषय पर अपने क्षेत्र की समस्या को रखते हुए केन्द्र सरकार से इसी नई फोरलेन सड़क की स्वीकृति देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों को पटना जाने के लिए 133 किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
इस योजना की स्वीकृति मिल जाती है तो सहरसा जिला में कोसी नदी पर एक और पुल बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने प्रस्तावित बिदुपुर से दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर-उदाकिशुनगंज होकर पूर्णिया तक नया राजमार्ग बनाने का अनुरोध सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से किया है।
सीधा एलाइनमेंट न होने के कारण तय करनी पड़ती अतिरिक्त दूरी : उन्होंने कहा कि कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के लोग पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के माध्यम से पटना आते-जाते हैं, जिसका एलाइनमेंट सीधा नहीं होने के कारण लोगों को काफी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। सांसद ने कहा कि कोसी क्षेत्र में सड़क एवं पुलों के आधारभूत ढांचे के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अत्यंत महात्वाकांक्षी परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्रीन फील्ड फोर लेने योजना से निर्माण : अभी पूर्णिया से फारबिसगंज, मुज्जफरपुर के रास्ते पटना की दूरी 368 किमी है। वहीं पूर्णिया से वाया बिदुपुर-पटना की दूरी लगभग 235 किमी हाेगी। सांसद ने पीठासीन सभापति एन के प्रेम चन्द्रन के माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया बिदुपुर से दलसिंह सराय-सिमरी बख्तियारपुर-उदाकिशुनगंज हो पूर्णिया तक राजमार्ग का निर्माण ग्रीन फील्ड फोर लेन पथ योजना से हो। इनपुट-दैनिक भास्कर।
YOU MAY ALSO LIKE : Bail for 3, but 2 still in jail — why duo arrested with Munawar Faruqui is still in prison https://theprint.in/judiciary/bail-for-3-but-2-still-in-jail-why-duo-arrested-with-munawar-faruqui-is-still-in-prison/604610/