अयोध्या में बनने वाले मंदिर के लिए देश भर में चल रहा है धन संग्रह अभियान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मुख्य दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को रामभक्तों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण हेतू धन संग्रह अभियान टीम का गठन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आरएसएस के प्रांतीय सदस्य आजाद गुप्ता ने करते हुए बताया कि देश भर में मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र से भी मंदिर निर्माण के लिए अंशदान जरूरी है। इसलिए आज एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम का संयोजक मंगल शर्मा को सह संयोजक रामकिशोर सिंह एवं दिलीप साह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर बनेगा हमें किसी दल की जरूरत नहीं : गो-रक्षा प्रमुख “बागी”

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में घर घर जाकर जो लोग मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी देना चाहेंगे उनसे दान इक्कठा कर उसे अयोध्या भेजने का काम करेंगे। गोपाल भगत, शंकर ठाकुर, बिमल ठाकुर, संजय यादव, सुनील यादव, अनुज कुमार, उमेश भारती, बांके बिहारी, अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Congress Appoints Senior Leaders As Observers For 2021 Assembly Polls https://www.ndtv.com/india-news/congress-appoints-senior-leaders-as-observers-for-2021-assembly-polls-2348661?amp=1&akamai-rum=off