दुसरे दिन सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया धन संग्रह, बढ़चढ़ कर लोग दे रहे हैं दान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। उतर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान की शुभारंभ शुक्रवार को बलवाहाट के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण से विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा धन संग्रह कर किया गया।
वहीं विभिन्न पंचायतों में परिषद के सदस्यों को धन संग्रह को लेकर प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें समिति के संयोजक मंगल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप साह, आजाद कुमार गुप्ता नगर (कार्यवाहक) सिमरी बख्तियारपुर, गोपाल भगत, किशोर, सुनील गुप्ता आदि को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : राम मंदिर निर्माण हेतू धन संग्रह अभियान टीम गठित
संयोजक मंगल शर्मा व कोषाध्यक्ष दिलीप साह ने बताया कि राम मंदिर के लिए देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों में चंदा मांगा जाएगा। इसमें बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए अगले करीब डेढ़ महीने तक चंदा मांगने का काम किया जा रहा है।
इन दोनों ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न स्थानों पर घर घर जाकर लोगों से स्वेच्छा से मंदिर में दान करने का आग्रह किया जा रहा है लोग स्वेच्छा से बढ़कर कर मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को देश के पहले व्यक्ति महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पांच लाख एक हजार रुपए चंदा देकर इस अभियान की शुरूआत की थी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : दो बच्चों की मां प्रेमी के हाथ हार बैठी अपना दिल, तोड़ेे रिश्तों के बंधन https://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-muzaffarpur-mother-of-two-children-ran-away-from-home-with-boyfriend-with-rs-1-lakh-50-thousand-21277070.html?utm_sourc